अमेरिका में करोड़ों कमा रही फिल्म भारत में दर्शकों को तरसी, तीन दिन में कमाई के नाम पर खाते में आए बस इतने करोड़

Captain America Brave New World Box Office: फिल्म के खराब परफॉर्मेंस की एक मेन वजह दर्शकों की दिलचस्पी की कमी है. मार्वल स्टूडियोज ने पहले भारत में अहम सफलता हासिल की है लेकिन हाल ही में रिलीज हुई फिल्मों को पैर जमाने में संघर्ष करना पड़ा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Captain America Brave New World Box Office:
Social Media
नई दिल्ली:

Captain America Brave New World Box Office: कैप्टन अमेरिका: ब्रेव न्यू वर्ल्ड भारतीय बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष कर रही है. आज अपने चौथे दिन भी इसमें सुधार के कोई उम्मीद नहीं दिख रहे हैं. भारत में मार्वल के मजबूत फैन बेस को देखते हुए इस फिल्म से उम्मीद थी कि यह एवरेज से शानदार परफॉर्म कर सकती है, लेकिन अब तक इसने निराश करने वाले आंकड़े ही दिखाए हैं. अपने शुरुआती वीकएंड में 13.50 करोड़ रुपये की कमाई करने के बाद. सोमवार (17 फरवरी) को लेकर लगाए जा रहे कयास से आगे की मुश्किलों का इशारा देती है. इसमें कमाई 1.50 करोड़-1.75 करोड़ रुपये के आसपास रहने की उम्मीद है. रुझान से ऐसा लगता है कि फिल्म संभवतः 30 करोड़ रुपये के आसपास के कलेक्शन के साथ भारत में अपना रन पूरा करेगी - मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स (MCU) की फिल्म के लिए यह अच्छा आंकड़ा नहीं है.

फिल्म के खराब परफॉर्मेंस की एक मेन वजह दर्शकों की दिलचस्पी की कमी है. मार्वल स्टूडियोज ने पहले भारत में अहम सफलता हासिल की है लेकिन हाल ही में रिलीज हुई फिल्मों को पैर जमाने में संघर्ष करना पड़ा है. पिछले साल मैडम वेब समेत MCU की फिल्मों का फेलियर एक शुरुआती संकेत था कि मार्वल की थकान भारतीय दर्शकों पर हावी हो रही है और ब्रेव न्यू वर्ल्ड का भी यही हश्र होता दिख रहा है.

छावा से मिली टक्कर

इसके अलावा स्थानीय सिनेमा से प्रतिस्पर्धा ने ब्रेव न्यू वर्ल्ड के लिए हालात और भी खराब कर दिए हैं। विक्की कौशल अभिनीत ऐतिहासिक ड्रामा छावा लगातार अच्छा परफॉर्म कर रही है और देश भर में, खासकर महाराष्ट्र में दर्शकों को आकर्षित कर रही है. डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर मजबूत इमोशनल कनेक्ट और देशभक्ति की थीम ने दर्शकों को ज्यादा आकर्षित किया है जिससे मार्वल की फिल्म से ध्यान हट गया.

विदेश में अच्छी हो रही है कमाई 

इस बीच कैप्टन अमेरिका: ब्रेव न्यू वर्ल्ड ने उत्तरी अमेरिका और इंटरनेशनल लेवल पर शानदार परफॉर्म किया है. मार्वल के स्टैंडर्ड के हिसाब से यह पूरी तरह से ब्लॉकबस्टर नहीं है लेकिन इसने पहले वीकएंड में 180.9 मिलियन अमेरिकी डॉलर की कमाई की.
 

Featured Video Of The Day
Delhi News: अशोक विहार इलाके में DU की छात्रा पर तेजाब से हमला | BREAKING NEWS