Pushpa 2 का ऐसा बुखार? फैन ने मामूली लड़ाई झगड़े में काट लिया सामने वाले का कान

ग्वालियर में एक ऐसी घटना हुई जिसका कनेक्शन पुष्पा-2 के एक एक्शन सीन से हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Pushpa 2 से इंस्पायर्ड है घटना ?
नई दिल्ली:

अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' एक तरफ तो अपनी कमाई के चलते सुर्खियों में है दूसरी तरफ कुछ ऐसी खबरें भी आ रही हैं जो कि सोचने पर मजबूर करती हैं. हाल ही में एक थिएटर कैंटीन कर्मचारी ने 'पुष्पा 2: द रूल' की स्क्रीनिंग के दौरान हाथापाई के दौरान एक व्यक्ति का कान काट लिया. फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हुई. मंगलवार (10 दिसंबर) की रात को यह घटना ग्वालियर के फालका बाजार इलाके में काजल टॉकीज में हुई. 

इंटरवल के दौरान गुड़ा गुड़ी नाका के रहने वाले पीड़ित शब्बीर खान और कैंटीन के कर्मचारी राजू, चंदन और एमए खान के बीच नाश्ते और दूसरे स्नैक्स की पेमेंट को लेकर कहासुनी हो गई. कुछ ही समय में उनकी बहस एक भयंकर लड़ाई में बदल गई. रिपोर्ट के मुताबिक अचानक खान का कान कैंटीन के एक कर्मचारी ने काट लिया. पीड़ित का काफी खून बह गया और उसे पास के अस्पताल ले जाया गया. 

खान की एक छोटी सी सर्जरी हुई और उसके कान पर आठ टांके लगे. पीड़ित ने इंदरगंज थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और पुलिस ने उसका बयान दर्ज कर लिया है. उन्होंने मेडिकल रिपोर्ट का भी संज्ञान लिया और आईपीसी की धारा 294 (अश्लील हरकतें), 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) और 34 (एक ही इरादे से कई लोगों द्वारा की गई हरकतें) के तहत मामला दर्ज किया गया. इस घटना के बाद लोगों की चर्चा है कि यह घटना अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2: द रूल के आखिरी स्टंट सीक्वेंस से काफी प्रेरित थी जिसमें एक्टर को बांध दिया गया था और उसे अपने दुश्मनों को काटकर लड़ना था. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Weather Update: Delhi में ठंड-कोहरे का Double Attack! लगातार तीसरे दिन Flight-Train Operation पर असर