कान फिल्म फेस्टिवल में बैन हुई न्यूडिटी और ओवर साइज कपड़े, इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला

भारी कपड़े खासतौर से लंबी ट्रेल, नए नियमों से प्रभावित होने वाले स्टाइल में से हैं. चार्टर के मुताबिक ये लंबे और बहुत बड़े कपड़े "मेहमानों के आने-जाने में दिक्कत होती है और थिएटर में बैठना भी मुश्किल होता है."

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कान फिल्म फेस्टिवल में कपड़ों को लेकर नए नियम
Social Media
नई दिल्ली:

आज (13 मई) से शुरू होने वाले 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल ने ऑफीशियवी रेड कार्पेट पर न्यूडिटी और "ओवर साइज" कपड़ों पर बैन लगा दिया है. यह फैसला 2022 में कान्स रेड कार्पेट पर एक मॉडल के टॉपलेस दिखने के बाद आया है. इस बीच, बियांका सेंसरी की ट्रांसपेरेंट ड्रेस, जिसने इस साल की शुरुआत में ग्रैमी में हंगामा मचा दिया था, ने भी इस फैसले को लागू करने में अहम भूमिका निभाई.

फेस्टिवल के "संस्थागत ढांचे" और फ्रांसीसी कानून को ध्यान में रखते हुए, फेस्टिवल ने एक आधिकारिक बयान जारी किया. इसमें लिखा था, "इस साल, कान्स फिल्म फेस्टिवल ने अपने चार्टर में कुछ ऐसे नियमों को साफतौर से शामिल किया है जो लंबे समय से प्रभावी हैं. इनका मकसद किसी ड्रेस को रेगुलेट करना नहीं है, बल्कि इवेंट के संस्थागत ढांचे और फ्रांसीसी कानून के अनुसार रेड कार्पेट पर फुल न्यूडिटी को बैन करना है."

इसके अलावा, फेस्टिवल ने कहा कि यह "ऐसे लोगों की एंट्री बैन करने का अधिकार उनके पास है जिनके कपड़े दूसरे मेहमानों की आवाजाही में मुश्किल पैदा कर सकते हैं या स्क्रीनिंग रूम में बैठने की व्यवस्था को मुश्किल बना सकते हैं."

गाला स्क्रीनिंग के दौरान टोट बैग, बैकपैक और बड़े बैग "बैन" हैं. भारी कपड़े खासतौर से लंबी ट्रेल, नए नियमों से प्रभावित होने वाले स्टाइल में से हैं. चार्टर के मुताबिक ये लंबे और बहुत बड़े कपड़े "मेहमानों के आने-जाने में दिक्कत होती है और थिएटर में बैठना भी मुश्किल होता है." यह फेस्टिवल 24 मई तक जारी रहेगा. इस साल आलिया भट्ट, ऐश्वर्या राय बच्चन, शालिनी पासी, शर्मिला टैगोर, करण जौहर, जान्हवी कपूर जैसी भारतीय हस्तियां इसमें शामिल होंगी.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: बिहार के 3,66,742 मिसिंग वोट की मिस्ट्री! | Bihar Chunav | Bihar Politics