Cannes Film Festival 2021: कान फिल्म महोत्सव दो महीनों के लिए टला, यह है नई तारीख

कान फिल्म महोत्सव 2021 (Cannes Film Festival 2021) को स्थगित कर दिया गया है.साथ ही इस समारोह की नई तारीफ का भी ऐलान किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Cannes Film Festival 2021: ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) की फाइल फोटो
नई दिल्ली:

कान फिल्म महोत्सव 2021 (Cannes Film Festival 2021) को स्थगित कर दिया गया है और अब यह सामरोह जुलाई में आयोजित होगा. कान फिल्म महोत्सव के आयोजकों ने एक संक्षिप्त बयान में कहा कि कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के कारण महोत्सव को दो महीने के लिए टाल दिया गया है.

शाहरुख खान ने हवा में किया हैरतअंगेज स्टंट, Video देख दबा लेंगे दातों तले उंगलियां

कान फिल्म महोत्सव 2021 (Cannes Film Festival 2021) की ओर से जारी वक्तव्य में कहा गया, "जैसा कि घोषणा की गई थी, वैश्विक स्वास्थ्य स्थिति में बदलाव को देखते हुए कान महोत्सव की तारीख तय करने का अधिकार आयोजकों के पास है."

कृति सेनन ने 'गोरिया रे छोरिया रे' सॉन्ग पर किया जबरदस्त डांस, वायरल हुआ लाजवाब Video

वक्तव्य में कहा गया, "पहले इसका आयोजन 11 मई से 22 मई, 2021 तक किया जाना था लेकिन अब यह छह जुलाई से 17 जुलाई 2021 के बीच आयोजित होगा." महामारी के कारण गत वर्ष महोत्सव का आयोजन रद्द कर दिया गया था और अक्टूबर में सादगी भरा एक कार्यक्रम किया गया था.

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War Explained: Trump की ताजपोशी से पहले क्यों मची होड़