एक ही परिवार के हैं ये तीन चिराग, बरसों किया बड़े पर्दे पर राज, अब इनके बच्चे कहलाते हैं सुपरस्टार

इस घराने की चार पीढ़ियां बॉलीवुड में एक्टिव हैं और ये भी साबित कर चुकी हैं कि वो अपने टैलेंट के दम पर जगह बनाए हुए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कपूर खानदान के इन चिरागों को पहचाना आपने ?
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में स्टार किड्स का दबदबा हमेशा से रहा है और हमेशा से ही नेपोटिज्म के इल्जाम भी लगते रहे हैं. ये तब सही लगते हैं जब एक कम हुनरमंद स्टार किड को भी इंड्स्ट्री में आसानी से काम मिल जाता है. लेकिन एक फिल्मी घराना ऐसा है जो पीढ़ियों से इस इंड्स्ट्री पर राज कर रहा है. इस घराने की चार पीढ़ियां बॉलीवुड में एक्टिव हैं. साथ ही साथ ये भी साबित कर चुकी हैं कि वो सिर्फ नेपोटिज्म की वजह से इंड्स्ट्री में नहीं हैं. बल्कि वो अपनी विरासत को आगे बढ़ाने के काबिल भी हैं. तस्वीर में दिख रहे तीन बच्चे उसी फिल्मी घराने की पहले वारिस हैं. 

कौन हैं ये तीन भाई?

तस्वीर में जो आपको तीन बच्चे दिखाई दे रहे हैं. ये तीनों बच्चे सगे भाई हैं. ये तीन बच्चे हैं सबसे बड़े राज कपूर, उनसे छोटे शम्मी कपूर और सबसे छोटे शशि कपूर. जिन्हें एक्टिंग का हुनर अपने पिता पृथ्वीराज कपूर से विरासत में मिला. ये कहना बिलकुल गलत नहीं होगा कि तीनों ने ही इस विरासत को बेहद खूबसूरती से संवारा और अपनी अलग पहचान बनाईं. राज कपूर फिल्म इंड्स्ट्री के पहले शो मैन कहलाए तो शम्मी कपूर ने रोमांस और एक्शन की दुनिया में खास पहचान बनाई और इंडिया एल्विस प्रेस्ली कहलाए. शशि कपूर ने वर्सेटाइल एक्टर के तौर पर खास पहचान बनाई.

चौथी पीढ़ी ने बनाई पहचान

इस कपूर खानदान की आगे की पीढ़ियां भी बॉलीवुड में जबरदस्त नाम कमा रही हैं. अगली पीढ़ी की विरासत संभाली रणधीर कपूर, राजीव कपूर और ऋषि कपूर ने. शशि कपूर के बेटे भी इक्का दुक्का फिल्मों में नजर आए. इसके बाद अगली पीढ़ी आई करिश्मा कपूर, करीना कपूर और रणबीर कपूर. ये तीनों भी अपने अपने वक्त के हिट स्टार्स रहे हैं. अब नजर इनके बच्चों पर है. हालांकि बच्चे बहुत छोटे हैं लेकिन सोशल मीडिया पर अभी से ट्रेंड होने लगे हैं. तैमूर, जेह और राहा कपूर के नाम से अब कोई अनजान नहीं है.

Featured Video Of The Day
Haldwani: सड़के के किनारे पलटी बच्चों से भरी स्कूल बस, 15 बच्चे जख्मी | Uttarakhand | Breaking News