तस्वीर में दिख रही ये बच्ची आज बन चुकी है बड़ी स्टार, रणवीर सिंह के साथ किसिंग सीन कर मचा दिया था बवाल

ये एक्ट्रेस आज हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का जाना पहचाना चेहरा हैं. इनके करियर की शुरुआत यश राज फिल्म्स से हुई थी. वही प्रोडक्शन हाउस जिसका सपना हर न्यू कमर देखता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
वाणी कपूर के बचपन की तस्वीर
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर ने बुधवार (8 मई) को इंस्टाग्राम पर अपने बचपन और टीनएज की कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर कीं. पुरानी तस्वीरों में उनका क्यूट बचपन नजर आ रहा है. वह अपने परिवार और दोस्तों के साथ पोज देती हुई दिखाई दे रही हैं. वाणी की पासपोर्ट साइज फोटो भी है जो उनके टीनएज की है. पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, "जस्ट थ्रोबैक्स." वाणी के पोस्ट पर उनकी बेस्टी राशि खन्ना ने कमेंट में लिखा, "क्यूटी!!!". अनुष्का रंजन ने कमेंट किया, "स्वीटू". बता दें कि 35 साल की वाणी को पिछली बार 2022 में रणबीर कपूर स्टारर पीरियड ड्रामा 'शमशेरा' में देखा गया था. वाणी की अगली फिल्म 'खेल खेल में' और 'रेड 2' पाइपलाइन में हैं.


वाणी कपूर ने अपने करियर की शुरुआत यशराज फिल्म्स के साथ एक थ्री फिल्म डील के साथ की थी. उनकी पहली फिल्म सुशांत सिंह राजपूर के साथ 'शुद्ध देसी रोमांस' से की थी. इस फिल्म के लिए वाणी को बेस्ट फीमेल डेब्यू का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था. साल 2014 में वाणी तमिल फिल्म 'आहा कल्याणम' में नजर आईं. इसके बाद साल 2016 में रणवीर सिंह के साथ बेफिक्रे आई. इस फिल्म में रणवीर और वाणी के किसिंग सीन चर्चा में रहे. बेफिक्रे के बाद वाणी वार, बेल बॉटम, चंडीगढ़ करे आशिकी और हाल में शमशेरा में नजर आई थीं. अब फिलहाल उनकी खेल खेल में, रेड-2 और बद्तमीज गिल पाइपलाइन में हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
DUSU Election 2025 Election: Aryan Maan ने छात्रों से क्या-क्या वादे किए? ABVP| DU | NSUI | Top News