फेमस फिल्म का है ये सीन, कर्नल जूलियस नगेंद्रनाथ विल्फ्रेड सिंह से प्रेम का पाठ पढ़ने गया था फिल्म का हीरो- बता पाएंगे नाम

एक शख्स एक लड़की से प्यार करता है. लेकिन कहने से डरता है. घबराता है, कॉन्फिडेंस की कमी है. फिर वो पहुंचता है कर्नल जूलियस नगेंद्रनाथ विल्फ्रेड सिंह के पास इश्क का सबक सीखने. जानते हैं इस कॉमेडी फिल्म का नाम?

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
इस सीन को देखकर याद आया फिल्म का नाम
नई दिल्ली:

सत्तर के दशक की मध्यमवर्गीय परिवारों की जिंदगी को दिखाती कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रही हैं. खासकर उस दौर में हल्की फुल्की कॉमेडी फिल्मों ने जनता को खूब गुदगुदाया था. ऐसी ही एक फिल्म 1976 में आई थी जिसमें मिड्ल क्लास फैमिली और शर्मीले नेचर का हीरो अपनी प्रेमिका को पाने के लिए एक कर्नल से इश्क का सबक सीखता है. इस फोटो में दिख रहे इस हीरो को आप पहचान ही लेंगे. इस सामान्य से दिखने वाले हीरो ने अपने दौर में ढेर सारी सुपरहिट फिल्में दी हैं. औसत कद काठी और सामान्य रंग रूप के बावजूद इस हीरो ने उस दौर में बड़े बड़े सुरस्टार्स को टक्कर दी थी और लोग इन्हें काफी पसंद करते थे.

कौन है प्रेम का पाठ पढ़ने वाला ये एक्टर 

जी हां सही पहचाना आपने, इस फिल्म का नाम है 'छोटी सी बात: और सीन में दिखाई दे रहे हैं उस दौर के पसंदीदा एक्टर और कोई नहीं बल्कि अमोल पालेकर हैं. 1976 में आई ये फिल्म अमोल पालेकर और विद्या सिन्हा को लेकर बनी थी और इस फिल्म में अशोक कुमार ऐसे कर्नल बने थे जो शर्मीले अमोल पालेकर को प्रेम का पाठ पढ़ाकर विद्या को अपना बनाने के गुर सिखाते हैं. फिल्म काफी जबरदस्त थी और भरपूर कॉमेडी ने लोगों को काफी गुदगुदाया था. उस दौर की फिल्मों की यही खासियत थी कि ये हल्के फुल्के मुद्दों के साथ बगैर किसी एक्शन के लोगों को अच्छे संदेश देती थी. अमोल पालेकर और विद्या सिन्हा ने रजनीगंधा जैसी सुपरहिट फिल्म में भी साथ काम किया था और ये फिल्म भी जबरदस्त हिट रही थी. अशोक कुमार ने कर्नल जूलियस नगेंद्रनाथ विल्फ्रेड सिंह का किरदार निभाया था.

Advertisement

 फिल्म में नजर आए थे अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और हेमा मालिनी 

देखा जाए तो 1970 का दशक वो दौर था जब बासु चटर्जी और ऋषिकेश मुखर्जी समेत कई ढेर सारे डायरेक्टर मिड्ल क्लास के इमोशन और छोटे छोटे पलों को लेकर फिल्में बना रहे थे. इसी समय छोटी सी बात भी आई थी जिसे बासु चटर्जी ने बनाया था. इसमें दफ्तर में काम करने वाले अमोल पालेकर को आते जाते विद्या सिन्हा से प्यार हो जाता है. लेकिन वो अपने शर्मीले नेचर के चलते विद्या से दिल की बात नहीं कर पाता. अमोल पालेकर बहुत ही सामान्य से कपड़े पहनने वाले साधारण और सीधा सादे हीरो हैं. इसी समय असरानी के रूप में विद्या सिन्हा के पुराने दोस्त की एंट्री होती है और वो विद्या सिन्हा को जीतने की कोशिश करता है. ऐसे में कर्नल बने अशोक कुमार अमोल पालेकर को लड़की का दिल जीतने के गुर सिखाते हैं. इन्हीं हंसी के फुहारों से भरपूर ये फिल्म उस दौर में लोगों को काफी पसंद आई थी. इस फिल्म में गेस्ट अपीरिएंस के तौर पर अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और हेमा मालिनी भी दिखे थे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Israel Hamas War: जब Gaza के चप्पे को इजरायल ने जमींदोज किया, तो हमास ने बंधकों को कहां छिपा रखा था?