80s में कहे जाते थे 'छोटा अमिताभ', बने सबसे महंगे चाइल्ड एक्टर, अब एक्टिंग छोड़, विदेश में करते हैं ये काम

बॉलीवुड में कई एक्टर्स ने अपने करियर की शुरुआत बतौर बाल कलाकार किया.  कुछ बाल कलाकारों ने इतना बेहतरीन अभिनय किया कि लोग आज भी उन्हें याद करते हैं. ऐसे ही एक बाल कलाकार हैं 'छोटा अमिताभ'.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
80s में कहे जाते थे 'छोटा अमिताभ
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में कई एक्टर्स ने अपने करियर की शुरुआत बतौर बाल कलाकार किया.  कुछ बाल कलाकारों ने इतना बेहतरीन अभिनय किया कि लोग आज भी उन्हें याद करते हैं. ऐसे ही एक बाल कलाकार हैं 'छोटा अमिताभ'. हो सकता है कि आप उन्हें उनके असली नाम से न पहचान पाएं, लेकिन अगर आप उन्हें स्क्रीन पर देखेंगे तो पहचान जाएंगे. अगर आप फिल्मों के शौकीन हैं तो आपने अमिताभ बच्चन की फिल्म 'मुकद्दर का सिकंदर' जरूर देखी होगी. इस फिल्म में एक दुबला-पतला लड़का एंट्री करता है, जो बेहद गरीब है और उसके माथे पर चिंता की लकीरें हैं. सीन में एक चोर एक महिला का पर्स छीन लेता है और बच्चा चोर से पर्स वापस लाकर महिला को देता है फिर महिला उसे अपना बेटा बना लेती है और यह बच्चा बड़ा होकर अमिताभ बच्चन बनता है.

उस दौर में किसी एक्टर के लिए यह सपना हो सकता था कि वह अमिताभ का रोल प्ले करे. यह मौका  मयूर राज वर्मा को मिला. अपनी पहली ही फिल्म के बाद मयूर राज वर्मा ने दर्शकों का दिल जीत लिया और रातों-रात स्टार बन गए. मयूर राज वर्मा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत सुपरहिट फिल्म 'मुकद्दर का सिकंदर' से की थी. इस फिल्म में उनके किरदार को काफी सराहा गया था.

कभी थे सबसे महंगे बाल कलाकार

'मुकद्दर का सिकंदर' की सफलता के बाद मयूर बॉलीवुड के सबसे मशहूर बाल कलाकार के तौर पर जाने जाने लगे. मयूर अमिताभ की ज्यादातर फिल्मों में उनके बाल कलाकार की भूमिका निभाने लगे. मयूर का स्टारडम ऐसा था कि वे अपने समय के सबसे महंगे बाल कलाकार थे. बाद में उन्होंने 'लावारिस' जैसी सुपर डुपर हिट फिल्म में अमिताभ बच्चन के बचपन का किरदार भी निभाया.

बाद में वह शो महाभारत में 'अभिमन्यु'के रोल में दिखे. यह रोल उनके करियर में एक और बड़ा मील का पत्थर साबित हुआ. अभिमन्यु के रोल में उनकी शानदार एक्टिंग ने भी सभी का दिल जीत लिया. गुस्से में चक्रव्यूह तोड़ते 'अभिमन्यु' की एक्टिंग देख दर्शकों के रोंगटे खड़े हो जाते थे, हालांकि इतने बड़े शो में इतना बड़ा रोल निभाने के बाद भी मयूर को इसके बाद कोई बड़ा प्रोजेक्ट नहीं मिला. मयूर राज वर्मा बॉलीवुड में नाम कमाना चाहते थे, लेकिन उन्हें काम नहीं मिला. तब एक समय ऐसा आया, जब उन्होंने बॉलीवुड छोड़ने का मन बना लिया.  मयूर राज वर्मा ने एक्टिंग छोड़ दी और बिजनेस में किस्मत आजमाई.  वह भारत छोड़कर अब वेल्स में रहते हैं. मयूर अपनी पत्नी के साथ वहां इंडियाना रेस्टोरेंट चलाते हैं. मयूर की पत्नी नूरी वहां की जानी-मानी शेफ हैं.मयूर और नूरी के 2 बच्चे भी हैं, हालांकि खुद को बॉलीवुड से जोड़े रखने के लिए मयूर वहां एक्टिंग की क्लास लेते हैं  और वर्कशॉप भी करते हैं.
 

Featured Video Of The Day
Patna Breaking News: पटना में हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर उतरे | Atal Path jam