इस हॉरर मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर कमाए थे 1600 करोड़, 7 दिन में 2 करोड़ के बजट में बनी थी फिल्म- पता है नाम?

इस हॉरर फिल्म का बजट दो करोड़ रुपये था लेकिन इसने बॉक्स ऑफिस पर 1600 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इस तरह इसने सबको चौंका दिया और इस फिल्म की शूटिंग सात दिन में हुई थी. पता है नाम?

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इस हॉरर फिल्म ने 18 साल पहले बॉक्स ऑफिस पर मचा दिया था तहलका
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • हॉलीवुड की हॉरर फिल्म पैरानॉर्मल एक्टिविटी 2007 में मात्र 15,000 डॉलर के बजट में बनी थी और इसे सात दिन में शूट किया गया था.
  • पैरानॉर्मल एक्टिविटी के राइटर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर ओरेन पेली ने अपने घर में इसे साधारण कैमरे से शूट कर लागत को कम रखा.
  • पैरानॉर्मल एक्टिविटी ने सीमित रिलीज के बाद दुनियाभर में लगभग 1600 करोड़ रुपये की कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

हॉरर फिल्मों की अपनी एक दुनिया है. हॉरर फिल्मों के अपना एक फैन बेस है. फिर ओटीटी की दुनिया में तो हॉरर कॉन्टेंट की जबरदस्त डिमांड है. लेकिन 18 साल पहले एक ऐसी हॉरर फिल्म आई थी जिसने दुनिया भर में तहलका मचा दिया था. लेकिन इस फिल्म ने दिखा दिया कि अगर कॉन्सेप्ट में दम हो, काम करने की शैली में दम हो और ऑडियंस की नब्ज समझते हों तो फिर आपको किसी बड़े बजट या स्टार्स की जरूरत नहीं है. जिस हॉरर फिल्म का हम जिक्र करने जा रहे हैं वो एक ऐसी ही फिल्म है जिसने एक करोड़ 70 लाख के बजट में 1600 करोड़ रुपये की कमाई की. यही नहीं इस फिल्म को सात दिन के अंदर ही शूट कर लिया गया था. 

'पैरानॉर्मल एक्टिविटी' है कम बजट में बड़ा चमत्कार

ये है 2007 में रिलीज हुई हॉलीवुड की सुपरनैचुरल हॉरर फिल्म 'पैरानॉर्मल एक्टिविटी', जिसने कम बजट में बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया था. इस फिल्म के राइटर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर ओरेन पेली हैं. 'पैरानॉर्मल ' का निर्माण सिर्फ 15,000 डॉलर (लगभग 12 लाख रुपये) में हुआ था. ओरेन पेली ने अपने घर में सात दिन में इसे शूट किया, जिसमें उन्होंने खुद निर्देशक, कैमरामैन, एडिटर और प्रोड्यूसर की भूमिका निभाई. 'पैरानॉर्मल एक्टिविटी' को साधारण कैमरे से शूट किया गया. जिसने इसकी लागत को कम रखा. 

'पैरानॉर्मल एक्टिविटी' रिलीज और कलेक्शन

बाद में, स्टीवन स्पीलबर्ग के सुझाव पर नया अंत शूट करने और साउंड डिजाइन के लिए दो लाख डॉलर और खर्च हुए, जिससे कुल बजट 215,000 डॉलर (लगभग 1.84 करोड़ रुपये) हो गया. फिल्म 25 सितंबर 2009 को सीमित रिलीज के साथ शुरू हुई. फिल्म धीरे-धीरे 1,945 तक पहुंची और दुनियाभर में लगभग 1600 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. 

Advertisement

'पैरानॉर्मल एक्टिविटी' क्यों हुई हिट?

'पैरानॉर्मल एक्टिविटी' की सफलता का श्रेय इसकी डरावनी कहानी, साउंड डिजाइन और अनोखी मार्केटिंग रणनीति को जाता है. पैरामाउंट पिक्चर्स ने कॉलेज टाउन में सस्ते टिकट और सोशल मीडिया कैंपेन के जरिए दर्शकों में उत्साह जगाया. इसने न केवल एक फ्रेंचाइजी को जन्म दिया, बल्कि हॉरर जॉनर में फाउंड-फुटेज फिल्मों का ट्रेंड भी शुरू किया.

Featured Video Of The Day
Kawad Yatra 2025: Haridwar Police ने सुरक्षाकर्मियों के लिए तैयार किए खास Food Packets | Sawan 2025