लगभग चार करोड़ का बजट और कमाई सात करोड़ के पार, सिनेमाघरों में धूम मचा रही यह छोटा पैकेट बड़ा धमाल फिल्म

जहां बड़ी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर चित हो रही हैं, वहीं कई छोटी फिल्में हिट हो रही हैं. ऐसी ही एक लगभग चार करोड़ रुपये के बजट वाली फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सात करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
इस कम बजट फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाल
नई दिल्ली:

बॉक्स ऑफिस पर जब बड़ी-बड़ी फिल्में कामयाबी का कहानियां नहीं लिख पा रही हैं. उस दौर में छोटी फिल्में, बड़ा फायदा देती नजर आ रही हैं. बेशक ये फिल्में बजट में छोटी हैं, लेकिन कहानी और एक्टिंग के मामले में उनका कोई सानी नहीं है. कुछ समय पहले 'बाईपण भारी देवा' फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया था और अपनी लागत का दस गुना तक कमा लिया था. अब मराठी फिल्म अफलातून भी बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा दिखाने लगी है. फिल्म लगातार कमाई कर रही है और इस कॉमेडी फिल्म को वर्ड ऑफ माउथ का जबरदस्त फायदा भी मिल रहा है.

मराठी फिल्म अफलातून में लीड रोल में जॉनी लिवर, सिद्धार्थ जाधव, भारत दाभोलकर, जयेश ठक्कर जेटी और श्वेता गुलाटी लीड रोल में हैं. फिल्म की कहानी तीन दोस्तों श्री, आदित्य और मानव की है और जो दिव्यांग हैं और अपने आर्थिक हालात से निबटने के लिए डिटेक्टिव एजेंसी शुरू करते हैं. आगे क्या होता है, यही इस फिल्म की कहानी है, जिसे दर्शक खूब पसंद भी कर रहे हैं. यह कॉमेडी फिल्म है. 

मराठी फिल्म अफलातून ने 0.95 करोड़ रुपये से शुरुआत की और दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 2.03 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने में सफल रही. तीसरे दिन का कलेक्शन 2.88 करोड़ रुपये रहा और चौथे दिन का कलेक्शन 1.29 करोड़ रुपये रहा. चार दिनों का कुल कलेक्शन 7.17 करोड़ रुपये पहुंच चुका है. फिल्म 21 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. अफलातून को वर्ड ऑफ माउथ का फायदा मिल रहा है और दर्शक फिल्म को पसंद भी कर रहे हैं. फिल्म के राइटर और डायरेक्टर पारितोष पेंटर हैं. अफलातून फिल्म का बजट लगभग 3.80 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. इस तरह फिल्म चार दिन में ही अपनी लागत के दोगुने कलेक्शन के करीब पहुंच चुकी है.

Featured Video Of The Day
Khabron Ki Khabar FULL Episode: बारिश ने कैसे तोडा 24 साल का रिकॉर्ड? | Delhi Rain | Weather News