50 करोड़ का बजट, 224 करोड़ का कलेक्शन, ओटीटी प्लेटफॉर्म का रिलीज करने से इनकार

साउथ की एक फिल्म को 50 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है, लेकिन ये फिल्म अभी तक 224 करोड़ रुपये कमा चुकी है. इसको ओटीटी पर रिलीज होना था, लेकिन अब इसकी रिलीज को टाल दिया गया है, जानें क्यों?

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
साउथ की इस ब्लॉकबस्टर को ओटीटी प्लेटफॉर्म ने रिलीज करने से किया इनकार
नई दिल्ली:

मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार मोहनलाल की लेटेस्ट फिल्म 'थुडरुम' की ओटीटी रिलीज को थिएटर मालिकों के अनुरोध पर एक हफ्ते के लिए टाल दिया गया है. इस बात की जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स में दी गई है. पहले कहा जा रहा था कि मोहनलाल की थुडरुम पहले 23 मई को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीमिंग शुरू होने वाली थी, लेकिन अब यह फिल्म बाद में ओटीटी पर उपलब्ध होगी. 'थुडरुम' का निर्देशन तरुण मूर्ति ने किया है, केरल के सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन कर रही है. अधिकांश सिनेमाघरों में अब भी रोजाना के चार शो चल रहे हैं. इस तरह मोहनलाल ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह भारतीय सिनेमा के सबसे भरोसेमंद सुपरस्टार्स में से हैं. 

'थुडरुम' के साथ-साथ, मोहनलाल की एक अन्य फिल्म ‘एल 2: एंपुरान' (27 मार्च को रिलीज) ने मिलकर 500 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया है. 'थुडरुम' 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म से मलयालम सिनेमा के दो दिग्गज कलाकारों मोहनलाल और शोभना की लंबे समय बाद एक साथ वापसी हुई थी. अगर थुडरुम की बात करें तो 50 करोड़ रुपये के बजट वाली इस फिल्म ने लगभग 224 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.

'थुडरुम' का निर्माण एम. रंजीत ने राजपुत्र विजुअल मीडिया के बैनर तले किया है. मोहनलाल की 'थुडरुम' ओटीटी प्लेटफॉर्म जियोहॉटस्टार पर रिलीज होगी. बताया जा रहा है कि इस फिल्म के लिए लगभग 60 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है. इस तरह ओटीटी प्लेटफॉर्म का ये एक शानदार कदम है कि फिल्म को मिल रही कामयाबी को देखते हुए इसे ओटीटी पर रिलीज से कुछ समय के लिए टाल दिया गया है.

Featured Video Of The Day
PM Modi की नीति आयोग बैठक, Mamata Banerjee ने क्यों किया बहिष्कार? जानें और बड़े अपडेट्स
Topics mentioned in this article