150 करोड़ का बजट और कमाई मात्र 18 करोड़ रुपये, अमिताभ बच्चन की ये फिल्म बनी भारत की सबसे बड़ी फ्लॉप

अमिताभ बच्चन का स्टारडम भी इस फिल्म को नहीं बचा सका था, और बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपये की ये फिल्म सिर्फ 18 करोड़ रुपये कमाकर ही सिमट गई थी. जानते हैं इस फिल्म का नाम.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बॉलीवुड के इतिहास की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों में से एक है ये मूवी
नई दिल्ली:

कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जिन्हें देखकर जेहन में यही आता है कि इसे बनाने से पहले डायरेक्टर की क्या सोच रही होगी. ऐसी ही एक फिल्म साल 2023 में रिलीज हुई. इस फिल्म में नामचीन सितारे थे. मोटा बजट था और हर वो तामझाम था जो इसके लिए हाइप क्रिएट करने का काम करता था. लेकिन नहीं थी तो जानदार कहानी और शानदार एक्टिंग. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी थी और इससे भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे बड़ी फ्लॉप भी कहा जाए तो यह गलत नहीं होगा. विकास बहल की एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'गणपत' भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी असफलताओं में से एक है.

आईएमडीबी के मुताबिक, 150 करोड़ रुपये के विशाल बजट में बनी टाइगर श्रॉफ और अमिताभ बच्चन की गणपत ने बॉक्स ऑफिस पर दुनिभाभर में मात्र 18 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया. टाइगर श्रॉफ, कृति सैनॉन और अमिताभ बच्चन जैसे सितारों के बावजूद यह फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में नाकाम रही.

बॉक्स ऑफिस पर गणपत की हालत इतनी खराब रही कि छुट्टी के दिन रिलीज होने के बावजूद दर्शक नहीं जुटे. जैकी भगनानी निर्मित इस फिल्म ने साबित कर दिया कि बड़ा बजट हमेशा सफलता की गारंटी नहीं होता. ‘गणपत' की असफलता ने फिल्म इंडस्ट्री को एक बड़ा सबक दिया है.

Featured Video Of The Day
Bihar election: IIP पार्टी के IP Gupta का दावा: अपने सिंबल Symbol पर लड़ेंगे, किसी से समझौता नहीं
Topics mentioned in this article