बजट 400 करोड़, सुपरस्टार एक्टर की फीस 150 करोड़, डायरेक्टर ने लिए 50 करोड़, रिलीज से पहले कमाए 240 करोड़- पता है नाम?

14 अगस्त को रिलीज होने जा रही इस फिल्म का बजट लगभग 400 करोड़ रुपये है, जबकि इसने रिलीज से पहले 240 करोड़ रुपये कमा लिए हैं, जानते हैं फिल्म का नाम?

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
14 अगस्त को रिलीज होगी ये फिल्म, टूटेंगे क्या रिकॉर्ड?
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ का बजट 400 करोड़ रुपये है और उन्होंने इस फिल्म के लिए 150 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड फीस ली है.
  • ‘कुली’ के निर्देशक लोकेश कनगराज ने 50 करोड़ रुपये की फीस ली है और फिल्म 14 अगस्त 2025 को रिलीज होगी.
  • फिल्म ‘कुली’ में रजनीकांत के साथ नागार्जुन, श्रुति हासन, उपेंद्र राव और आमिर खान कैमियो रोल में नजर आएंगे.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की आगामी फिल्म ‘कुली' इन दिनों सुर्खियों में है. 400 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट वाली इस फिल्म में रजनीकांत ने 150 करोड़ रुपये की रिकॉर्डतोड़ फीस वसूली है, जिसे उनके करियर की अब तक की सबसे ज्यादा फीस बताई जा रही है. वहीं इस फिल्म के लिए डायरेक्टर लोकेश कनगराज ने भी 50 करोड़ रुपये की मोटी फीस ली है. कूली फिल्म 14 अगस्त 2025 को रिलीज होगी और बॉक्स ऑफिस पर ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2' से इसका सीधा मुकाबला होगा.

‘कुली' में रजनीकांत के साथ नागार्जुन, श्रुति हासन, उपेंद्र राव, और आमिर खान का कैमियो रोल हैं. फिल्म का म्यूजिक अनिरुद्ध रविचंदर ने दिया है, जबकि सन पिक्चर्स के बैनर तले इसे बनाया गया है. लोकेश कनगराज का कहना है, 'मैं 1000 करोड़ की कमाई के बारे में नहीं सोचता, लेकिन हर दर्शक को 150 रुपये के टिकट का पूरा पैसा वसूल मनोरंजन दूंगा.' उन्होंने अपनी फीस पर सफाई देते हुए कहा, '400 करोड़ की फिल्म में 50 करोड़ तो बनता है.'

दूसरी ओर, ‘वॉर 2' का बजट 200-499 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, जिसमें ऋतिक रोशन ने 48 करोड़ और जूनियर एनटीआर ने 30 करोड़ रुपये की फीस ली है. अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में कियारा आडवाणी भी हैं. यह यश राज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की छठी कड़ी है, जिसमें हाई-वोल्टेज एक्शन और डांस फेस-ऑफ की उम्मीद है.

Advertisement

‘कूली' ने रिलीज से पहले ही 240 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है, जिससे इसका घाटे में जाने का खतरा लगभग खत्म है. लेकिन स्वतंत्रता दिवस वीकेंड पर ‘वॉर 2' के साथ इसकी टक्कर को 2025 की सबसे बड़ी बॉक्स ऑफिस भिड़ंत माना जा रहा है. क्या रजनीकांत का जलवा ऋतिक को पछाड़ देगा, या ‘वॉर 2' बॉक्स ऑफिस पर बाजी मारेगी? यह देखना दिलचस्प होगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mumbai Airport पर Delhi से Goa जा रहे IndiGo विमान की हुई इमरजेंसी लैंडिंग | BREAKING NEWS