जब पूरा हिंदुस्तान ‘सैयारा' के शोर में डूबा था, तब तमिल सिनेमा की नई रिलीज 'थलाइवान थलाइवी' ने अपने दमदार प्रदर्शन से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया. विजय सेतुपति और नित्या मेनन की जोड़ी वाली यह फिल्म सिर्फ 3 दिन में 36 करोड़ रुपये की कमाई करने में सफल रही. खास तौर पर तमिलनाडु में इसने ओपनिंग वीकेंड में 25 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन कर ब्लॉकबस्टर साबित हुई. आइए जानते हैं इस फिल्म की सफलता के पीछे की कहानी और किस तरह विजय और नित्या की लव स्टोरी ने दर्शकों के दिलों में जगह बनाई...
शानदार ओपनिंग से मिली मजबूत शुरुआत
'थलाइवान थलाइवी' ने अपनी रिलीज के पहले दिन से ही दर्शकों का दिल जीत लिया. फिल्म ने पहले दिन 4.15 करोड़ रुपये की कमाई की. तमिलनाडु में इसने शानदार ओपनिंग की, जहां चेन्नई जैसे शहरों में टिकट विंडो पर अच्छी भीड़ देखी गई. इसके बाद वीकेंड में फिल्म ने स्पीड पकड़ी और तीन दिन में कुल 36 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन हासिल किया.
तमिलनाडु में 25 करोड़ का कलेक्शन
तमिलनाडु में 'थलाइवान थलाइवी' ने अपने ओपनिंग वीकेंड में 25 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर सभी को हैरान कर दिया. यह आंकड़ा इस बात का प्रमाण है कि दर्शकों ने इस पारिवारिक ड्रामा को खूब पसंद किया. इसके अलावा, कर्नाटक में 2.10 करोड़, केरल में 0.60 करोड़, और बाकी भारत में 0.50 करोड़ रुपये की कमाई की. ओवरसीज मार्केट में भी इसने लगभग 7.80 करोड़ रुपये की कमाई की.
विजय सेतुपति और नित्या मेनन की शानदार केमिस्ट्री
'थलाइवान थलाइवी' की कामयाबी का क्रेडिट इसके मुख्य अभिनेताओं विजय सेतुपति और नित्या मेनन की शानदार एक्टिंग को जाता है. दोनों के इमोशनल सीन और रोमांटिक अंदाज दर्शों के दिलों में गहरे तक उतरा है. पंडिराज के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक ऐसे जोड़े की कहानी है, जहां जुनून और टकराव एक साथ चलते हैं. फिल्म में मां-बेटे और पति-पत्नी के रिश्तों को गहराई से दिखाया गया है,