Budget 2025: 12 लाख टैक्स पर छूट पर आई रिएक्शन की बाढ़, फिल्मी मीम हुए वायरल

Bollywood Memes On Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के इनकम टैक्स पेयर्स को बड़ी राहत देने के बाद सोशल मीडिया पर इंटरनेट यूजर्स के रिएक्शन सामने आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बजट 2025 में टैक्स पर छूट पर लोगों ने जाहिर की खुशी
नई दिल्ली:

Bollywood Memes On Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इनकम टैक्स पेयर्स को बड़ी राहत दी है. हर महीने 1 लाख रुपये कमाने वाले को भी टैक्स नहीं चुकाना होगा, जिसका मतलब है कि अब 12.75 लाख रुपए तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. वहीं अब पिछले 4 साल का आईटी रिटर्न एक साथ फाइल कर सकेंगे. इस ऐलान के साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर फिल्मी मीम्स की बाढ़ आ गई है, जिसमें एक्टर्स के फिल्मों के डांस वीडियो शेयर किए गए हैं. तो वहीं कुछ फिल्मों के सीन शेयर किए गए हैं. 

कुछ देर पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अब 12 लाख की सालाना कमाई पर कोई भी टैक्‍स देने की आवश्‍यकता नहीं है. यह बदलाव न्‍यू टैक्‍स व्‍यवस्‍था के तहत किया गया है. इससे पहले 7 लाख की कमाई पर कोई टैक्‍स नहीं देना होता था. स्‍टैंडर्ड डिडक्‍शन को 75,000 रुपये ही रखा गया है.

Advertisement
Advertisement

इसके साथ ही नए इनकम टैक्स बिल का ऐलान भी केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया. उन्होंने कहा न्यू इनकम टैक्स बिल अगले हफ्ते लाया जाएगा. उन्होंने कहा कि इंश्योरेंस सेक्टर के लिए एफडीआई की सीमा बढ़ाने जा रहे हैं. सरकार ने 7 टैरिफ रेट को हटाने का फैसला किया है. 8 टैरिफ रेट ही रह जाएंगे. सोशल वेलफेयर सरचार्ज हटाने का प्रस्ताव दिया गया है.

Advertisement
Advertisement

सरकार अगले हफ्ते नया इनकम टैक्स बिल लाने जा रही है, जिससे टैक्स सिस्टम को और आसान और पारदर्शी बनाया जाएगा. इसके साथ ही कैंसर मरीजों के लिए भी बड़ा ऐलान किया गया. निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया कि 36 जीवन रक्षक दवाओं पर पूरी तरह से ड्यूटी टैक्स खत्म कर दिया जाएगा. सभी सरकारी अस्पतालों में कैंसर डे केयर सेंटर बनाए जाएंगे. कैंसर के इलाज की दवाएं सस्ती होंगी. 6 जीवन रक्षक दवाओं पर कस्टम ड्यूटी 5% कर दी जाएगी.

Featured Video Of The Day
IND Vs AUS Semi-Final Update: Team India विजयरथ पर सवार... शहर-शहर जीत का जश्न | NDTV India