बजट 15 करोड़, कमाई 81 करोड़, टूरिस्ट फैमिली ने बॉक्स ऑफिस पर बनाए रिकॉर्ड, अब ओटीटी पर होगी रिलीज

इस फिल्म का बजट लगभग 15 करोड़ रुपये है जबकि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 81 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. अब ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है. जानें कब और कहां देख सकेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ओटीटी पर रिलीज हो रही है ये सुपरहिट फिल्म
नई दिल्ली:

तमिल सिनेमा की छोटे बजट की फिल्म ‘टूरिस्ट फैमिली' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर सबको चौंका दिया है. सूर्या की फिल्म ‘रेट्रो' के साथ टकारने के बावजूद, ‘टूरिस्ट फैमिली' तमिलनाडु में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म रही. शशिकुमार की इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 81 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया है. जबकि फिल्म का बजट 15 करोड़ रुपये था. यह कॉमेडी-ड्रामा फिल्म अपनी मजबूत कहानी और शानदार अभिनय के लिए दर्शकों की पसंद बनी हुई है. इस फिल्म को इसी हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होना था. लेकिन सिनेमाघरों में इसका सफर जारी है जिसे देखते हुए जियो हॉटस्टार ने इस ओटीटी रिलीज को टाल दिया था. ‘टूरिस्ट फैमिली' 2 जून से स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी.

राइटर-डायरेक्टर अभिषण जीविंथ निर्देशित इस फिल्म में सिमरन, मिथुन जय शंकर, कमलेश, योगी बाबू, रमेश थिलक और एम.एस. भास्कर जैसे कलाकार महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. फिल्म का निर्माण मिलियन डॉलर स्टूडियोज और एमआरपी एंटरटेनमेंट ने किया है, जबकि संगीतकार सीन रोल्डन ने इसके गाने और बैकग्राउंड स्कोर तैयार किए हैं. ‘टूरिस्ट फैमिली' की कहानी एक परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो हास्य और भावनाओं से भरपूर है

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack का गद्दार टीचर! | कौन है Mohammed Yusuf Kataria? | Top News | Breaking News