12 करोड़ का बजट, 69 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन, अब ओटीटी पर हंगामा बरपाएगी बॉक्सर लड़कों की कहानी

इस फिल्म का बजट लगभग 12 करोड़ रुपये था और इसने बॉक्स ऑफिस पर 69 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. बॉक्सर लड़कों की ये कहानी अब ओटीटी पर धूम मचाएगी. जानें कब और किस ओटीटी पर देख सकेंगे फिल्म.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है बॉक्स लड़कों की ये ब्लॉकबस्टर फिल्म
नई दिल्ली:

कुछ समय पहले एक फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म की कहानी और सितारों की एक्टिंग ने फैन्स का खूब दिल जीता. इस फिल्म ने क्रिटिक्स की वाहवाही लूटने के अलावा दर्शकों के दिलों में भी जगह बनाई. सिर्फ 12 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 69 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इस फिल्म में कोई सुपरस्टार नहीं था, बल्कि युवा सितारों के साथ इस कहानी ने चमत्कार किया था. जो भी लोग इस फिल्म को सिनेमाघरों में देखने से चूक गए थे उनके लिए गुड न्यूज है. ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज हो रही है. आइए जानते हैं इस फिल्म को कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकता है.

हम बात कर रहे हैं मलयालम फिल्म अलप्पुझा जिमखाना अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाल मचाने को तैयार है. यह स्पोर्ट्स, कॉमेडी और ड्रामा का शानदार कॉकटेल 13 जून से सोनी लिव पर स्ट्रीम होगी. फिल्म की कहानी जोजो जॉनसन (नसलेन) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक लापरवाह कॉलेज छात्र है. जोजो का बॉक्सिंग में कोई खास इंटरेस्ट नहीं है, लेकिन वह स्पोर्ट्स कोटा के जरिए कॉलेज में दाखिला पाने के लिए बॉक्सिंग रिंग में उतरता है लेकिन कहानी तब रोमांचक मोड़ लेती है, जब जोजो और उसके बेफिक्र दोस्तों की मुलाकात उनके सख्त कोच एंटनी जोशुआ (लुकमान अवरण) से होती है, जो मेहनत, जुनून और असली मुक्कों में यकीन रखते हैं.

अलप्पुझा जिमखाना में अपने किरदार के बारे में नसलेन ने कहा, 'अलप्पुझा जिमखाना में जोजो जॉनसन का किरदार निभाना एक रोमांचक अनुभव था. मुझे अपनी कमजोरियों और ताकत को इस किरदार में उतारने का मौका मिला. मैं इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं.'

खालिद रहमान निर्देशित और खालिद रहमान, जोबिन जॉर्ज, समीर कराट और सुबेश कन्ननचेरी द्वारा निर्मित इस फिल्म में नसलेन, लुकमान अवरण, गणपति एस. पोदुवल, संदीप प्रदीप, अनघा रवि, फ्रैंको फ्रांसिस, बेबी जीन और शिव हरिहरन जैसे शानदार कलाकार हैं, जो अपने अभिनय से कहानी में चार्म और हलचल दोनों लाते हैं. सोनी लिव पर इसे मलयालम के अलावा हिंदी, तमिल, तेलुगू और कन्नड़ में भी देखा जा सकेगा.

Featured Video Of The Day
Sambhal Violence Report: संभल में साजिश क्योंकि वहां कल्कि धाम? | CM Yogi