1 करोड़ का बजट और कमाई 7 करोड़, 47 साल पहले आई इस फिल्म ने रिजेक्टेड स्क्रिप्ट को साबित किया था हिट

47 साल पहले आई इस सुपर हिट फिल्म के डायरेक्टर चंद्र बरोट का रविवार 20 जुलाई को निधन हो गया. इस मौके पर सभी ने उनकी इस शानदार फिल्म को याद किया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

अमिताभ बच्चन द्वारा अभिनीत एवं 1978 में रिलीज हुई ‘डॉन' फिल्म के निर्देशक चंद्र बरोट का रविवार को मुंबई के एक अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने के कारण निधन हो गया. बरोट के परिवार ने यह जानकारी दी. चंद्र बरोट 86 वर्ष के थे. बरोट के परिवार के अनुसार, वह पिछले 11 वर्षों से ‘इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस' (फेफड़े से जुड़ी बीमारी) से जूझ रहे थे और गुरु नानक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. उनकी पत्नी दीपा बरोट ने ‘पीटीआई-भाषा' से कहा, "आज सुबह साढ़े छह बजे गुरु नानक अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने के कारण उनका निधन हो गया." 

उन्होंने ‘पूरब और पश्चिम', ‘रोटी कपड़ा और मकान', ‘यादगार' और ‘शोर' में अभिनेता-निर्देशक मनोज कुमार के सहायक निर्देशक के रूप में भी काम किया था. ‘डॉन' के बाद चंद्र बरोट ने 1989 में बंगाली फिल्म ‘आश्रिता' का निर्देशन किया. फिल्म ‘डॉन' की 40 वीं वर्षगांठ पर 2018 में बरोट ने ‘पीटीआई-भाषा' के साथ एक साक्षात्कार में एक बहुत दिलचस्प जानकारी साझा की थी.

बरोट ने बताया था कि उन्होंने अपने दोस्तों अमिताभ बच्चन, जीनत अमान और प्राण के साथ अपने एक निर्माता मित्र नरीमन ईरानी को कर्ज से बाहर निकालने के लिए फिल्म बनाने का फैसला किया था. उन्होंने बताया, "बावा (ईरानी) की पत्नी एक ‘हेयरड्रेसर' थीं और लेखक सलीम खान को जानती थीं. हमने उनसे हमारे लिए कुछ शब्द लिखने को कहा. जब हम सलीम से मिले तो उनके पास कोई पटकथा तैयार नहीं थी लेकिन उन्होंने हमसे कहा, ‘एक विषय ऐसा है जो किसी को समझ नहीं आता.'

चंद्र बरोट ने याद करते हुए बताया था, "हमने कहा, ‘हमें कोई फर्क नहीं पड़ता, हम तो बस पोस्टरों पर ‘सलीम-जावेद' लिखवाना चाहते हैं.' यह एक तैयार पटकथा थी और हमने इसे तुरंत ले लिया. इसका कोई शीर्षक भी नहीं था. सिने जगत में हर कोई इसे ‘डॉन वाली स्क्रिप्ट' कहता था." उन्होंने कहा कि ‘डॉन' की रिलीज से छह महीने पहले इरानी का निधन हो जाना दुख की बात थी.

अब इस दुनिया में नहीं बरोट, नम हुई करीबियों की आंखें

फिल्म निर्देशक बरोट के परिवार में उनकी पत्नी और एक बेटा है. फिल्म उद्योग के सहयोगियों ने बरोट के निधन पर सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त किया. अभिनेता-फिल्म निर्माता फरहान अख्तर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट में कहा, "यह जानकर दुख हुआ कि ओजी डॉन के निर्देशक अब नहीं रहे। चंद्र बरोट जी की आत्मा को शांति मिले। परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं."

फिल्म निर्माता कुणाल कोहली ने दिवंगत निर्देशक विनोद खन्ना अभिनीत रिलीज नहीं हो पाने वाली फिल्म ‘बॉस' को याद किया. कोहली ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "चंद्र जी, ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे. एकमात्र निर्देशक, जिनके साथ मैंने काम किया. 'डॉन' में नहीं बल्कि विनोद खन्ना के साथ ‘बॉस' नाम की एक फिल्म के लिए, जो कभी रिलीज नहीं हुई. लेकिन उनके साथ काम करने का अनुभव कितना समृद्ध रहा. फिल्म निर्माता संजय गुप्ता ने ‘डॉन' फिल्म का निर्माण करने के लिए बरोट को धन्यवाद दिया.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
NDTV Indian Of The Year 2025: Vicky Kaushal बने Actor of the Year | Bollywood | NDTV India
Topics mentioned in this article