'एक हजारों में मेरी बहना' पर भाइयों ने शुरु किया डांस लेकिन आखिर में किया कुछ ऐसा कि हंस हंसकर लोटपोट हुए लोग

दो भाईयों का बहन की शादी में डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग इमोशनल नहीं बल्कि हंसहंसकर लोटपोट होते दिख रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भाई ने बहन की शादी में दी परफॉर्मेंस
नई दिल्ली:

भाई और बहन का प्यार, मस्ती मजाक और लड़ाई खूब देखने को मिलता है. वहीं सोशल मीडिया पर इन दिनों ब्रदर सिस्टर की रील और वीडियो काफी चर्चा में रहती हैं. इसी बीच एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दो भाई अपनी बहन के लिए एक हजारों में मेरी बहना है गाने पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. लेकिन एंडिंग देख लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाए हैं. इसके चलते कमेंट में फैंस फनी इमोजी शेयर करते हुए दिख रहे हैं. 

साद नावेद और इंडियन बेस्ट डांसर के एक पोस्ट में दो भाईयों का डांस परफॉर्मेंस का वीडियो शेयर किया गया है, जिसके साथ कैप्शन में लिखा गया, रात का सबसे पागलपन भरा परफॉर्मेंस. क्लिप की शुरुआत में दोनों ब्रदर्स सेम आउटफिट में एक हजारों में मेरी बहना है गाने पर डांस करते हुए दिखते हैं. लेकिन जैसे जैसी वीडियो आगे बढ़ता है दोनों कहते हैं यह झूठ है झूठ है झूठ है. वहीं इसके बाद वह ये लड़की पागल पागल है गाने पर डांस करते हुए नजर आती हैं. 

इस वीडियो को शेयर करने के बाद 85 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. जबकि एक यूजर ने लिखा, यह यूनिक और एपिक था. दूसरे यूजर ने लिखा, हाहाहाहा. तीसरे यूजर ने लिखा, यह बेस्ट था. चौथे यूजर ने लिखा, मेरा फेवरेट डांस. पांचवे यूजर ने लिखा, किशोर कुमार से सीधा बादशाह. इसे कहते हैं एक दम जज्बात बदलना. छठे यूजर ने लिखा, बहन का एक्सप्रेशन भी दिखाना चाहिए था मजेदार होता. 

Featured Video Of The Day
Sambhal MP Zia Ur Rehman Barq पर FIR से भड़के पिता, बोले- 'हमारी सरकार आएगी तो देख लेंगे'