पॉपुलर टीवी एक्टर और बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला को गुजरे हुए इतने साल हो गए लेकिन उनके चाहने वाले आज भी उन्हें याद करते रहते हैं. फैंस के साथ-साथ सिद्धार्थ के को-एक्टर्स भी उन्हें याद करते रहते हैं. 'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल' सीजन 3 में सिद्धार्थ संग रोमांस करने वाली एक्ट्रेस सोनिया राठी ने बताया कि वो भी उन्हें काफी मिस करती हैं. हाल ही में दिए गए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि वह सिद्धार्थ को काफी याद करती हैं और इसी वजह से अपनी सीरीज ब्रोकन बट ब्यूटीफुल के एपिसोड्स नहीं देखती हैं.
ब्रोकन बट ब्यूटीफुल में साथ आए थे नजर
ओटीटी प्लेटफॉर्म आल्ट बालाजी पर 2018 में रिलीज हुई वेब सीरीज ब्रोकन बट ब्यूटीफुल के तीसरे सीजन में सिद्धार्थ शुक्ला और सोनिया राठी की जोड़ी व्यूअर्स को काफी पसंद आया था. ब्रोकन बट ब्यूटीफुल के पहले दो सीजन भी दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हुआ था. सीजन 2 में विक्रांत मैसी और हरलीन सेठी की जोड़ी भी फैंस के बीच काफी पॉपुलर हुआ था. सीरीज का तीसरा सीजन मई 2021 में रिलीज हुई थी और उसी साल सितंबर में हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई थी. यही वजह है कि सोनिया राठी अपने को-स्टार सिद्धार्थ को काफी मिस करती हैं.
सीरीज में शहनाज को किया था रिप्लेस
एकता कपूर के शो ब्रोकन बट ब्यूटीफुल के तीसरे सीजन से सिद्धार्थ शुक्ला ने वेब सीरीज की दुनिया में कदम रखा था. सिद्धार्थ को लीड रोल मिलने के बाद सोशल मीडिया पर चर्चा थी कि शो में शहनाज को उनके अपोजिट कास्ट किया जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेकर्स ने शहनाज को अप्रोच भी किया था लेकिन बाद में कुछ कारणों की वजह से सोनिया राठी ने उन्हें रिप्लेस कर दिया. बता दें कि सोनिया एक्ट्रेस और बेहतरीन डांसर होने के साथ-साथ प्रोडक्शन डिजाइनर भी हैं और 'नाइट एंकाउंटर', 'द रैट' और '100 द ट्रिब्यूट' जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी है.
सिद्धार्थ शुक्ला की याद में इमोशनल हुईं 'ब्रोकन बट ब्यूटीफुल' एक्ट्रेस सोनिया राठी, बोलीं-मुझे आज भी आती है उनकी याद...
हाल ही में दिए गए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि वह सिद्धार्थ को काफी याद करती हैं और इसी वजह से अपनी सीरीज ब्रोकन बट ब्यूटीफुल के एपिसोड्स नहीं देखती हैं.
विज्ञापन
Read Time:
2 mins
सिद्धार्थ को मिस करती हैं सोनिया राठी
नई दिल्ली:
Featured Video Of The Day
BMC Elections 2026 Exit Poll: BMC चुनाव में किसको बहुमत? एग्जिट पोल से समझिए | Syed Suhail
Topics mentioned in this article