Bro Box Office Collection Day 12: जबरदस्त ओपनिंग के बाद भी 'ब्रो' का RARKPK के आगे नहीं चला जोर, 12वें दिन की इतनी कमाई

Bro Box Office Collection Day 12: रॉकी और रानी की प्रेम कहानी से डबल ओपनिंग करने वाली साउथ की फिल्म ब्रो का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कम होता जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Bro Box Office Collection Day 12: साउथ की फिल्म ने कर ली इतनी कमाई
नई दिल्ली:

Bro Box Office Collection Day 12: साउथ की फिल्मों का क्रेज फैंस के दिल पर छाया हुआ है, जिसके चलते विरुपक्षा, कांतारा और केजीएफ जैसी फिल्मों को दर्शकों का बेतहाशा प्यार मिला है. हालांकि अगर कहानी पसंद ना आए तो जबरदस्त ओपनिंग के बाद भी फिल्म की कमाई गिरती चली जाती है. ऐसा ही कुछ पवन कल्याण और साई धरम तेज की ब्रो को देखकर कहा जा सकता है, जिसने 30 करोड़ की जबरदस्त ओपनिंग की थी. लेकिन 12 दिन तक आते आते यह गिरकर लाख पर पहुंच गई. वहीं इसके चलते आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी बेहद आगे निकल गई है. आइए आपको बताते हैं ब्रो फिल्म का आंकड़ा...

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, ब्रो ने भारत में 12वें दिन केवल 0.70 करोड़ की कमाई की है, जिसके बाद फिल्म का भारतीय बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 80.23 करोड़ हो गया है. जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो 
108.12 करोड़ की फिल्म ने कमाई की है, जो कि 50 करोड़ के बजट का दोगुना है. 

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: Kuwait में भारतीय श्रमिकों से कुछ यूं मिले PM मोदी, जानें क्या-क्या बातें हुई