Bro Box Office Collection Day 9: बजट की डबल कमाई करने के बाद घटा पवन कल्याण और साई धरम तेज की ब्रो का कलेक्शन, 9th डे कमाया इतना

Bro Box Office Collection Day 9: पहले हफ्ते में रॉकी और रानी की प्रेम कहानी से ज्यादा भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कमाई करने वाली साउथ की फिल्म ब्रो की कमाई घटती दिख रही है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
Bro Box Office Collection Day 9: बजट की डबल कमाई करने के बाद घटा पवन कल्याण और साई धरम तेज की ब्रो का कलेक्शन, 9th डे कमाया इतना
Bro Box Office Collection Day 9: साउथ की फिल्म ने कर ली इतनी कमाई
नई दिल्ली:

Bro Box Office Collection Day 9: रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को पीछे छोड़ जबरदस्त ओपनिंग करने वाली फिल्म ब्रो का कलेक्शन धीरे धीरे घटता जा रहा है. वहीं रिलीज के 9 दिन बाद फिल्म की वीकेंड पर भी कमाई उठ नहीं पा रही है. हालांकि फिल्म ने 9 दिनों में दुनियाभर में बजट से दोगुनी कमाई कर ली है, जिसके बाद फैंस बेहद खुश होने वाले हैं. आइए आपको बताते हैं फिल्म ने अब तक कितनी कमाई कर ली है...

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, शनिवार यानी 9वें दिन 1.40 करोड़ की कमाई भारत में की है. वहीं नौं दिनों के कलेक्शन के बाद फिल्म  का कुल इंडियन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 76.60 करोड़ हो गया है. जबकि दुनियाभर में फिल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. 

नौ दिनों के कलेक्शन की बात करें तो पहले दिन 30.5 करोड़  की जबरदस्त कमाई करने के बाद दूसरे दिन ब्रो ने 17.05 करोड़ की कमाई की थी. इसके बाद तीसरे दिन 16.9 करोड़, चौथे दिन 3.85 करोड़, पांचवे दिन 2.95 करोड़, छठे दिन 2.20 करोड़ और सातवें दिन 1.3 करोड़ की कमाई की थी, जिसके बाद 74.30 करोड़ का कलेक्शन हफ्तेभर में किया था, जो कि रॉकी और रानी की प्रेम कहानी से ज्यादा था. हालांकि हर दिन फिल्म के कलेक्शन में गिरावट दिख रही है. जबकि आठवे दिन 0.90 करोड़ की फिल्म ने कमाई की थी. 

Advertisement

बता दें, ब्रो में साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण और विरुपक्षा से ऑडियंस का दिल जीतने वाले साई धरम तेज नजर आ रहे हैं, जिनकी जोड़ी फैंस को काफी पसंद आ रही है. 

Advertisement

रणबीर कपूर ने एयरपोर्ट पर पैपराजी ने पूछा - क्या आलिया मेरा इंतजार कर रही है?

Advertisement
Featured Video Of The Day
Weather News: Himachal Pradesh से लेकर Delhi तक बारिश से हाहाकार, IMD ने जारी किया अलर्ट