शादी का सीजन चल रहा है और ऐसे में दुल्हनें अपने दुल्हे के आने का इंतजार करती हैं. शादी के कुछ दिनों पहले से ही तैयारियां होने लगती हैं और दुल्हनें अपने पति के सपने भी देखने लगती हैं, लेकिन शादी वाले दिन ही अगर दुल्हा अपनी दुल्हनिया के गले में वरमाला डालने से पहले किसी और के गले में डाल दें तो ये किस्सा हैरान कर देता है. दरअसल हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जहां दुल्हा मौका देखते ही दुल्हन के गले से पहले अपने दोस्त के गले में वरमाला डालने को दौड़ पड़ता है.
शादी के इस वायरल हो रहे वीडियो में देख सकते हैं की दुल्हन जोधा अकबर के गाने पर एंट्री लेती है और वह स्टेज पर चढ़ दुल्हे का इंतजार करती है. वहीं जब दोनों ही लोग आमने सामने खड़े होते हैं ऐसे में दुल्हे का दोस्त उचक कर दुल्हे के पास जाता है वहीं दुल्हा भी मौका देख वरमाला लगभग अपने दोस्त के गले में डाल ही चुका होता है. वहीं दुल्हन भी घबराई नजर आती है.
जैसे ही दुल्हे को ऐहसास होता है की वह क्या कर रहा है वह तुरंत पीछे मुड अपनी दुल्हनिया के गले में वरमाला डाल देता है. किस्सा यहीं खत्म नहीं हुआ है. जैसे ही दुल्हा स्टेज से नीचे उतरता है वह स्टेज ही गिर जाता है और साथ में दुल्हन भी सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को 72 हजार बार देखा जा चुका है.