कैटरीना कैफ के गाने पर दुल्हन ले रही थी एंट्री, दूल्हे ने कर दिया मजा खराब, बीच में आकर किया कुछ ऐसा VIDEO हो गया वायरल

वायरल हो रहे एक वीडियो में दुल्हन के डांस और गाने के उसके सेलेक्शन को लेकर लोग खूब मजे ले रहे हैं. दुल्हन ऐसे तड़कते-भड़कते अंदाज में एंट्री लेती है कि देखने वाले अपने दांतों तले उंगलियां दबा ले रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दुल्हन की एंट्री का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

शादियों में आजकल दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर आने से पहले एंट्री पर डांस करना नहीं भूल रहे. कुछ तो बस हिल-डुल कर रह जाते हैं वहीं कुछ तो ऐसा बॉलीवुड स्टाइल डांस करते हुए एंट्री लेते हैं कि क्या घरवाले और क्या बराती सभी अचरज में पड़ जाते हैं. हाल में वायरल हो रहे एक वीडियो में दुल्हन के डांस और गाने के उसके सेलेक्शन को लेकर लोग खूब मजे ले रहे हैं. दुल्हन ऐसे तड़कते-भड़कते अंदाज में एंट्री लेती है कि देखने वाले अपने दांतों तले उंगलियां दबा ले रहे हैं.

दुल्हन बनी कैटरीना 

बालाजी फैशन नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर हुए इस वीडियो में मेरून कलर का लहंगा पहने ऊपर से नीचे तक सजी हुई दुल्हन फूलों की चादर के नीचे एंट्री ले रही होती है. तभी कैटरीना कैफ का 'तेनू काला चश्मा जचदा वे...' गाना बजता है और दुल्हन डांस शुरू कर देती है. वह एकदम बिंदास होकर गाने पर डांस स्टेप्स दिखाती है, लेकिन उसे देख ऐसा लगता है शायद वह भूल ही गई कि उसी की शादी है. दुल्हन को यूं नाचता देख दूल्हा भी कंट्रोल नहीं कर पाता और वह भी डांस फ्लोर पर पहुंच जाता है.

लोग बोले- अपना जुलूस न निकलवाओ

वीडियो को कई मिलियन बार देखा जा चुका है और 53 हजार से ज्यादा लाइक्स इस पर आए हैं. वीडियो पर लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा, ऐसे गाने पर एंट्री लेकर जुलूस क्यों निकलवाते हो. दूसरे ने लिखा, शादी की खुशी में सब भूल गई बेचारी. वहीं एक अन्य ने लिखा, इतना कॉन्फिडेंस भी अच्छा नहीं है बहन. एक अन्य ने लिखा, दूल्हे ने मजा खराब कर दिया.

Featured Video Of The Day
Sambhal Violence: Rahul Gandhi को नहीं मिली संभल जाने की अनुमति | BREAKING NEWS