दुल्हन को सबके सामने दूल्हे का अजीब डांस देख आ गई शर्म, 23 साल पुराने गाने पर लगा रहा था ठुमके

इंटरनेट पर वायरल ये वीडियो 3 मई 2025 का बताया जा रहा है. इसमें आप देखेंगे कि पूरी बारात सड़क पर रुकी है, बैंड वाले इर्द गिर्द हैं और दूसरे मेहमान भी हैं, दुल्हन बीच सड़क पर खड़ी है और दूल्हे मियां फुल अपने मूड में डांस किए जा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दूल्हे का डांस देख शर्माई दुल्हन
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया पर एंटरटेनमेंट की कमी नहीं है. आप जरा फुर्सत निकाल कर थोड़ा स्क्रोल करने बैठें तो ऐसी ऐसी चीजें देखने को मिलेंगी कि दिमाग चकरा जाए. फिलहाल हम आपको एक ऐसा ही वीडियो दिखाने जा रहे हैं. इस वीडियो में आपको एक दूल्हे के अंदर तड़पता टैलेंट दिखेगा जिसे नाचने का इतना शौक था कि अपनी शादी में ये शौक दिल खोल कर पूरा किया और ऐसा नाचा कि दुल्हन को ही शर्म आ गई. अब बीच सड़क में कोई इस तरह का डांस करने लगे तो देखने वाले को शर्म तो आएगी ही.

इंटरनेट पर वायरल ये वीडियो 3 मई 2025 का बताया जा रहा है. इसमें आप देखेंगे कि पूरी बारात सड़क पर रुकी है, बैंड वाले इर्द गिर्द हैं और दूसरे मेहमान भी हैं, दुल्हन बीच सड़क पर खड़ी है और दूल्हे मियां फुल अपने मूड में डांस किए जा रहे हैं. वीडियो में आप दूल्हे को साल 2002 में आई ये दिल आशिकाना के गाने 'उठा ले जाउंगा' पर डांस करते देख सकते हैं. डांस देखकर आसपास वालों को तो हंसी आ रही है और दुल्हन बेचारी शर्माते हुए मुंह नीचे किए खड़ी है. एक तरफ दुल्हन को समझ नहीं आ रहा कि वो क्या करे वहीं दूसरी तरफ दूल्हे साहब घूम घूम कर डांस कर रहे हैं.

Advertisement

ये वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है और लोग दूल्हे की हिम्मत की खूब तारीफ कर रहे हैं. इसे देखकर आप भी कहेंगे कि भाई शादी वादी तो ठीक है लेकिन आखिर इतना कॉन्फिडेंस आता कहां से है कि बीच सड़क ही आप शुरू हो जाएं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Srinagar में संदिग्ध राष्ट्र विरोधी तत्वों के खिलाफ कार्रवाई, 23 लोगों पर केस दर्ज | Breaking News