दुल्हन ने आलिया भट्ट के 'राधा' सॉन्ग पर कुछ इस तरह किया डांस, एकटक देखता रह गया दूल्हा- VIDEO

साल 2012 में आई फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 'राधा ऑन द डांस फ्लोर' आज भी शादियों में खूब बजता है और इस पर डांस किया जाता है. इस दुल्हन ने इसी गाने पर दूल्हे के सामने किया ऐसा डांस, वीडियो इंटरनेट पर जीत रहा दिल.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दुल्हन ने आलिया भट्ट के राधा सॉन्ग पर किया डांस
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया पर वैसे तो डांस के कई सारे वीडियो अकसर वायरल होते ही रहते हैं, लेकिन संगीत सेरेमनी में खास अपने होने वाले दूल्हे के लिए किए गए डांस की बात ही अलग होती है. इस डांस में शानदार डांस स्टेप्स तो होते हैं लेकिन साथ ही होता है पिया के लिए ढेर सारा प्यार जो चेहरे पर झलक ही जाता है. एक ऐसा ही देसी राधा का डांस वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है. दुल्हन अपने पिया के लिए आलिया भट्ट के गाने पर कुछ यूं थिरकी कि देखने वाले देखते ही रह गए.

इंस्टाग्राम पर इस लड़की का वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें एक दुल्हन अपनी शादी के फंक्शन में 'राधा ऑन द डांस फ्लोर' पर डांस करती नजर आ रही हैं. उनके साथ 5-6 लड़कियां भी बैकग्राउंड डांसर की तरह डांस कर रही हैं. लेकिन सभी की निगाहें दुल्हन पर टिक गई, जिनकीं अदाएं देखकर आप आलिया भट्ट को भी भूल जाएंगे.  इस वीडियो में दुल्हन का डांस तो शानदार है ही लेकिन उनके एक्सप्रेशंस और शादी की खुशी उनकी खूबसूरती पर चार चांद लगा रही है. कभी यह लड़की आलिया भट्ट के हुक स्टेप्स को कॉपी करती दिखी तो कभी अपने ही स्टाइल में झूमती नजर आई.

बता दें कि साल 2012 में करण जौहर अपने 3 स्टूडेंट्स आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरुण धवन को लेकर आए थे. यह तीनों की डेब्यू फिल्म थी. इसमें तीनों की एक्टिंग और लुक्स को खूब सराहा गया. आलिया भट्ट का गाना राधा ऑन द डांस फ्लोर खूब चर्चा में रहा. इस फिल्म के म्यूजिक को मिर्ची म्यूजिक अवार्ड से भी नवाजा गया.

Featured Video Of The Day
Delhi Blast को लेकर Mehbooba Mufti ने धार्मिक नेताओं से क्या अपील की ? | Red Fort | Jammu kashmir