हो रही थी शादी तभी उठकर ऐसा नाची दुल्हन, फटी रह गई सभी की आंखें, दूल्हे को छोड़ पीछे खड़े आदमी का पकड़ा हाथ और...

शादी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें होने वाली दुल्हन अपने पति को छोड़ स्टेज पर पीछे खड़े शख्स के साथ कूद कूद कर डांस करने लगती है. इस हरकत को देख दूल्हा भी शॉक रह जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अपनी शादी में बावली होकर नाची दुल्हन
नई दिल्ली:

अपनी शादी की खुशी तो हर इंसान को होती है. ये एक ऐसा खास दिन होता है जब दूल्हा और दुल्हन सेंटर ऑफ अट्रैक्शन होते हैं. साथ ही ये जीवन का एक नया दौर और नई शुरुआत भी होती है. ऐसे में शादी पर जश्न मनाना तो बनता है, लेकिन आमतौर पर दुल्हन इस दिन थोड़ा शर्मायी और लजाई सी रहती है. हालांकि एक दुल्हन ने तो आम दुल्हनों की इस इमेज को ही बदल डाला. लजाना-शर्माना तो दूर दुल्हन जयमाला के बाद स्टेज पर ऐसा कूद-कूद झूमी कि खुद दूल्हे को भी 440 वॉट का झटका लग गया.

बिंदास नाची दुल्हन

all_sambalpuri__grup_0.2 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया गया है. वीडियो में स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन और परिवार के लोग नजर आ रहे हैं. अचानक से ही दुल्हन उठती है और पागलों की तरह स्टेज पर उछलने कूदने लगती है. ऐसा लगता है वह शादी की खुशी में बावली हो गई है. एक हाथ ऊपर करके वह छोटे बच्चों की तरह कूदती जाती है. उसे ऐसा करता देख दूल्हे अवाक होकर उसका मुंह देखता रह जाता है.

वीडियो को करोड़ों बार देखा जा चुका है और साढ़े 8 लाख से अधिक लाइक्स मिले हैं. वीडियो पर लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, हे प्रभु आप कब अवतार लोगे इस धरती पर यहां लोगों को क्या हो रहा है. दूसरे ने लिखा, दूल्हा कह रहा होगा, धोखा हुआ मेरे साथ, ये इंस्टा वाली से शादी हो गई. एक अन्य ने लिखा, शादी की खुशी बर्दाश्त नहीं हो रही है.

Featured Video Of The Day
Dinga Dinga Disease: एक और खतरनाक बीमारी ने दी दस्तक, इस देश में खौफ का माहौल