शादी के मंडप पर आपस में भिड़ गए दूल्हा-दुल्हन और यूं हो गए गुत्थमगुत्था, हैरान कर देगा VIDEO

शादी जीवन का एक अहम पड़ाव होता है और इस दिन को यादगार बनाने के लिए आज के दौर में कई चीजें प्लान की जाती हैं. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि जरा सी बात, बड़ी बात बन जाती है, इस वीडियो में कुछ ऐसा ही होता नजर आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कई बार शादी पर माहौल पूरा फिल्मी बन जाता है, यह वीडियो कुछ ऐसा ही दिखाता है
नई दिल्ली:

शादी जीवन का एक अहम पड़ाव होता है और इस दिन को यादगार बनाने के लिए आज के दौर में कई चीजें प्लान की जाती हैं. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि जरा सी बात, बड़ी बात बन जाती है और शादी के मंडप पर ही धमाल कट जाता है. या कहें शादी का माहौल पूरा फिल्मी हो जाता है. ऐसे ही फिल्मी माहौल वाली शादी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह दूल्हा-दुल्हन कुछ रस्मों को अंजाम देते हुए आपस में इस कदर गुत्थमगुत्था हो जाते हैं कि सब कुछ भूल जाते हैं. 

इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा-दुल्हन बहुत ही प्यार के साथ शादी की रस्मों को निभा रहे होते हैं. दुल्हन रस्म निभाने के लिए हाथ दूल्हे की ओर बढ़ाती है तो वह उसका हाथ दूर झटक देता है. जिसके बाद दुल्हन पूरे तेवर में आ जाती है और मंडप के आगे ही दूल्हे की तरह कूद जाती है. इस तरह इस पूरे वीडियो में दूल्हे को हंसते हुए देखा जा सकता है. लेकिन शादी का यह पूरा माहौल एक तरह से दूल्हा-दुल्हन की जंग में तब्दील हो जाता है. जहां वीडियो खत्म होता है, वहां देखा जा सकता है कि दुल्हन वीडियो के आखिर में एक तरफ गिर जाती है. वहां मौजूद बुजुर्ग दुल्हन को रोकने की कोशिश करते हैं, लेकिन वह एक नहीं सुनती है. इस तरह शादी का माहौल एकदम से बदल जाती है. 

Featured Video Of The Day
UP Politics: PDA पर Mayawati-Akhilesh में क्लेश! | CM Yogi | UP News | Sawaal India Ka