शादी में अपनी दुल्हन को देख कर रोने लगा दूल्हा, वजह जान कर हैरान रह जाएंगे

शादी किसी के भी जीवन का खास मौका होता है. दुल्हन भी इस दिन के लिए खास तैयारी करती है. खास कर एंट्री के समय दुल्हन का डांस काफी पसंद किया जाने लगा है. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दुल्हन डांस करते हुए एंट्री करती है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
दुल्हन को देख कर रोने लगा दूल्हा
नई दिल्ली:

Bride groom video: शादी किसी के भी जीवन का खास मौका होता है. दूल्हा – दूल्हन इस दिन के लिए बहुत कुछ खास प्लान करते हैं. खास कर इन दिनों दुल्हन की एंट्री काफी महत्वपूर्ण मानी जाने लगी है. दुल्हन भी इस दिन के लिए खास तैयारी करती है. खास कर एंट्री के समय दुल्हन का डांस काफी पसंद किया जाने लगा है. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दुल्हन डांस करते हुए एंट्री करती है. वह अपनी सहेलियों के साथ कैलाश खेर का गाना पिया घर आएंगे पर डांस करती हुई एंट्री कर रही है.

दुल्हन बहुत खूबसूरत दिख रही है और उसके डांस मूव्स भी शानदार हैं. लोग आस पास खड़े होकर डांस का मजा ले रहे हैं. दूल्हा भी इंतजार करता दिख रहा है, लेकिन तभी अचानक दूल्हा रोने लगता है. वीडियो में दिख रहा है कि दूल्हा अपने आंसूओं को नहीं रोक पाता और पॉकेट से रूमाल निकाल कर अपने आंसू पोंछने लगता है. आस पास खड़े लोग उसे देखने लगते हैं.

Advertisement

दरअसल दूल्हा गाने के लिरिक्स और दुल्हन के डांस को देख कर भावूक हो रोने लगता है. इस वीडियो को प्रभू की लीला नाम के पेज से शेयर किया गया है. इस पोस्ट को कैप्शन दिया गया है, दूल्हा अपनी दुल्हन को देख लगातार रोए जा रहा है. यह वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है. अब तक लाखों लोग इस वीडियो को देख चुके हैं. एक यूजर ने इस पर लिखा है, ऐसा दूल्हा हर लड़की को मिले. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, दूल्हन का डांस बेहद सुंदर है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Nitish Kumar Cabinet के बड़े फैसले, Government Employee का बढ़ा DA, Gaya शहर का नाम भी बदला | Bihar