दूल्हा-दुल्हन ने खुशी-खुशी पहनाई एक-दूसरे को वरमाला, इसके बाद जो हुआ निकल गई दुल्हन की चीख, लोग बोले- छोटी बच्ची हो क्या !

यह वीडियो शादी में वरमाला के दौरान का है. पहले तो दूल्हा-दुल्हन बड़े ही प्यार से और खुशी-खुशी एक-दूसरे को वरमाला पहनाते हैं, लेकिन इसके बाद जो होता है वो हैरान कर देने वाला है. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
वायरल हुआ शादी का मजेदार वीडियो
नई दिल्ली:

शादी-ब्याह में कभी-कभी कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है, जिसकी कल्पना भी आप नहीं कर सकते. शादी-ब्याह में वैसे तो मजाक-मस्ती चलती रहती है, लेकिन कभी-कभार कुछ ऐसा हो जाता, जिसके बारे में लोग सोच भी नहीं सकते और ऐसी घटनाएं ताउम्र याद रहती है. आपने अब तक सोशल मीडिया पर शादी के कई ऐसे वीडियोज देखे होंगे, जिन्हें देखकर या तो आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाए होंगे या आप हैरान रह गए होंगे. ऐसा ही एक वीडियो एक बार फिर हम आपके लिए लेकर आए हैं. यह वीडियो शादी में वरमाला के दौरान का है. पहले तो दूल्हा-दुल्हन बड़े ही प्यार से और खुशी-खुशी एक-दूसरे को वरमाला पहनाते हैं, लेकिन इसके बाद जो होता है वो हैरान कर देने वाला है. 

इस वीडियो को यू-ट्यूब पर अपलोड किया गया है. यू-ट्यूब पर मौजूद इस वीडियो में आपको छोटे-छोटे शादी के कई फनी क्लिप्स मिल जाएंगे. लेकिन हम जिस वीडियो की बात कर रहे हैं, उसकी शुरुआत 1.15 से होती है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि जयमाल स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन खड़े हैं और उन्हें एक-दूसरे को वरमाला पहनाने को कहा जाता है. दोनों एक-दूसरे को वरमाला पहनाते हैं और चुपचाप खड़े हो जाते हैं. लेकिन तभी वरमाला रस्म पूरी होने की खुशी में पटाखे छोड़े जाते हैं. पटाखे दुल्हन के एकदम नजदीक छोड़े जाते हैं, जिससे दुल्हन डर जाती है. वीडियो में आप दुल्हन को दूल्हे को वरमाला पहनाने के दौरान स्टेज पर लड़खड़ा कर गिरते हुए भी देख सकते हैं.

Featured Video Of The Day
Parliament में धक्का-मुक्की में घायल सांसदों Pratap Sarangi और Mukesh Rajput को अस्पताल से छुट्टी