गुस्से में एक-दूसरे को वरमाला पहनाने के बाद दूल्हा-दुल्हन ने जो किया, लोगों के पांव तले खिसक गई जमीन, बोले- क्या मजबूरी थी भाई !

सोशल मीडिया पर अब तक आपने शादी के न जाने कितने ही वायरल फनी वीडियोज देखे होंगे, पर आज के इस पोस्ट में हम

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
शादी का फनी वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

फिल्मों की शादियों को अक्सर बहुत बढ़ा चढ़ाकर दिखाया जाता है. फिल्मों में होने वाली शादियों को देखने के बाद लोगों के जेहन में इसे लेकर एक अलग ही ख्वाब सज जाता है. पर आपको बता दें जनाब कि रियल लाइफ में होने वाली शादियां फिल्मी शादियों से बिलकुल अलग होती हैं. कुछ शादियों में होने वाली घटनाओं को अगर आप देख लेंगे तो आपका यकीनन शादी पर से विश्वास उठ जाएगा और आप शादी से तौबा करना ही बेहतर समझेंगे. सोशल मीडिया पर अब तक आपने शादी के न जाने कितने ही वायरल फनी वीडियोज देखे होंगे, पर आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए जो वीडियो लेकर आए हैं, वो सबसे अलग है.

यू-ट्यूब पर इन दिनों एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हा-दुल्हन गुस्से में एक-दूसरे को वरमाला पहनाते दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में छोटे-छोटे कई सारे क्लिप्स हैं, पर हम जिस वीडियो की बात करे रहे हैं, उसकी शुरुआत 0.40 सेकंड पर होती है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि वरमाला की रस्म हो रही है और सभी लोग दूल्हा-दुल्हन के आसपास खड़े हैं. वीडियो में दुल्हन की मां उसे इंस्ट्रक्शन देती हुई दिख रही है, जिसके बाद लड़की प्लेट में से रसगुल्ला उठाकर दूल्हे को खिलाती है. पर दूल्हा रसगुल्ला खाने के लिए मुंह नहीं खोलता है. इसके बाद दोनों को वरमाला पकड़ाई जाती है. लड़की गुस्से में लड़के के गले में माला डालती है, वहीं दूल्हा भी गुस्से में अपनी होने वाली बीवी को वरमाला पहनाता है. इसके बाद वह बिलकुल उसी अंदाज में लड़की को रसगुल्ला खिलाने की कोशिश करता हुआ भी दिखता है. 

इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग इस पर रिएक्शन देने लगे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, 'ऐसी भी क्या मजबूरी थी भाई'. तो एक अन्य ने लिखा है, 'जबरदस्ती क्यों शादी कर रहे हो दोनों'. इस तरह से इस क्लिप को देखने के बाद लोग अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं. तो आपको कैसी लगी यह वीडियो? हमें कमेंट कर जरूर बताएं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Iran Hijab Protest: 45 साल से ईरानी महिलाओं की हिजाब के खिलाफ इंनकाब की लड़ाई आज कहां तक पहुंची है?