शादी में दूल्हा-दुल्हन के दोस्तों ने दिया ऐसा गिफ्ट, देखकर हक्का-बक्का रह गया जोड़ा

Wedding Video: वायरल वीडियो में दिख रहा है कि दूल्हा- दुल्हन जैसे ही गिफ्ट खोलते हैं, इसे देख कर हैरान रह जाते हैं. यही नहीं वहां उपस्थित गेस्ट भी इस गिफ्ट को देख कर हैरान रह जाते हैं, लेकिन कुछ देर बाद सभी के चेहरे पर स्माइल आ जाती है. 

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
Wedding Video: शादी का गिफ्ट देख दूल्हा-दुल्हन को आई हंसी
नई दिल्ली:

भारतीय शादियों में काफी रौनक देखने को मिलता है. परिवार- दोस्त इस खास मौके को और भी खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ते. दोस्त और परिवार के लोग इस खास मौके पर दूल्हा- दुल्हन को काफी सारे गिफ्ट देते हैं, लेकिन कई बार दूल्हा- दुल्हन को कुछ ऐसे गिफ्ट भी मिल जाते हैं, जिसे देख कर सभी हैरान रह जाते हैं. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोस्तों ने स्टेज पर बैठे दूल्हा-दुल्हन को गिफ्ट दिया. 

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि दूल्हा- दुल्हन जैसे ही गिफ्ट खोलते हैं, इसे देख कर हैरान रह जाते हैं. यही नहीं वहां उपस्थित गेस्ट भी इस गिफ्ट को देख कर हैरान रह जाते हैं, लेकिन कुछ देर बाद सभी के चेहरे पर स्माइल आ जाती है. 
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर बैठे हैं. दोनों ही काफी खुश नजर आ रहे हैं. लोग आकर दोनों को शादी की बधाई और गिफ्ट दे रहे हैं. इसी बीच उनके कुछ दोस्त आते हैं और बड़ा सा गिफ्ट का पैकेट देते हैं.

Advertisement

ये वीडियो देखने में काफी मजेदार है और तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें कि गिफ्ट में दूल्हा-दुल्हन को दोस्तों ने बेबी व़ॉकर दिया है. इस गिफ्ट को देखते ही दूल्हा-दुल्हन खड़े हो जाते हैं और हंसने लगते हैं.इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर mokkaflix नाम के पेज से शेयर किया गया है.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Robert Vadra Case Update: लगातार तीसरे दिन पूछताछ... सुनिए रोबर्ट वाड्रा ने क्या कहा? | NDTV India