शादी के स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन ने 'पुष्पा 2' के गाने 'अंगारों' पर किया धांसू डांस, लोग बोले- रश्मिका-अल्लू को फेल कर दिया

एक शादी में वेडिंग कपल ने शादी की स्टेज पर पुष्पा 2 के गाने 'अंगारों' पर धांसू परफॉर्मेंस किया है. इस साउथ इंडियन वेडिंग कपल ने शादी की स्टेज पर अपने गेस्ट को अपनी डांस परफॉर्मेंस से बड़ा सरप्राइज दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुष्पा 2 के गाने पर दूल्हा-दुल्हन ने किया कमाल का डांस
नई दिल्ली:

साउथ सिनेमा की मेगा-ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पुष्पा 2' अभी भी लोगों के दिलों पर रूल कर रही है. पुष्पा 2 के गाने और उनके हुक स्टेप पर लोग रील बनाकर अभी भी सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. अब एक शादी में वेडिंग कपल ने शादी की स्टेज पर पुष्पा 2 के गाने 'अंगारों' पर धांसू परफॉर्मेंस किया है. इस साउथ इंडियन वेडिंग कपल ने शादी की स्टेज पर अपने गेस्ट को अपनी डांस परफॉर्मेंस से बड़ा सरप्राइज दिया है. वेडिंग कपल के डांस का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब लाइक बटोर रहा है. वहीं, लोग इस साउथ इंडियन वेडिंग कपल की डांस वीडियो पर फायर इमोजी भी पोस्ट कर रहा है.

दूल्हा-दुल्हन बने पुष्पाराज-श्रीवल्ली (South Indian Wedding Couple)

शादी की स्टेज से वायरल इस वीडियो में दुल्हन और दूल्हा साउथ इंडियन पारंपरिक वेडिंग कॉस्ट्यूम में दिख रहे हैं. दुल्हन ने साड़ी तो दूल्हा व्हाइट रगं की धोती और कमीज में पूरे स्वैग में दिख रहा है. पहले दुल्हन पुष्पा 2 के सॉन्ग अंगारों पर हुबहू रश्मिका मंदाना की तरह स्टेप करती है और देखते ही देखते दूल्हे के अंदर का अल्लू अर्जुन बाहर आता है. दूल्हा भी अपनी दुल्हन के साथ पूरे स्वैग और पुष्पाराज स्टाइल में डांस करने लगता है. साउथ इंडियन वेंडिग कपल का यह वीडियो देखते ही बनता है.

Advertisement


यूजर्स बोले- फायर नहीं वाइल्डफायर है

शादी से वायरल इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में फायर इमोजी शेयर कर परफेक्ट लिखा है'. दूसरा यूजर लिखता है, क्या बात है भैया-भाभी'. तीसरे यूजर ने लिखा है, तुम दोनों फायर नहीं वाइल्डफायर हो'. चौथा यूजर लिखता है, आप दोनों को बधाई और हमारा प्यार'. पांचवें यूजर ने लिखा है, एक्सीलेंट, सुपर्ब एंड कैंडिड'. वहीं, कई यूजर्स ने इस वीडियो पर कमेंट बॉक्स में फायर इमोजी पोस्ट किए हैं. इस वीडियो को अब तक 50 हजार से ज्यादा लाइक बन मिल गए हैं. कमेंट बॉक्स में यूजर्स कपल के डांस परफॉर्मेंस की तारीफ कर शादी की बधाईयां दे रहे हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Border Gavaskar Trophy: Team India की हार, सीनियर खिलाड़ियों पर उठते सवाल|Virat Kohli | Rohit Sharma