एंट्री में हुई लेट तो चिढ़ गई दुल्हन, गुस्से में कर दी सबकी ऐसी की तैसी, सोशल मीडिया पर VIDEO हुआ वायरल

ब्राइडल एंट्री को लेकर हर लड़की सपने सजाती है. ऐसे में कोई इस सपने के बीच आए तो चिढ़ होना कहीं न कहीं लाजमी है. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दुल्हन का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

शादी हर लड़की के लिए सबसे खास दिन होता है. इस दिन हर लड़की परफेक्ट नजर आना चाहती है, फिर चाहे उसके कपड़े हो या फिर ज्वेलरी, सब कुछ परफेक्ट चाहिए होता है. वहीं ब्राइडल एंट्री सबसे अहम होता है. ब्राइडल एंट्री को लेकर हर लड़की सपने सजाती है. ऐसे में कोई इस सपने के बीच आए तो चिढ़ होना कहीं न कहीं लाजमी है. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दुल्हन अपनी परफेक्ट एंट्री के लिए जद्दोजहद करती नजर आती है. वहीं वह थोड़ा चिढ़ती भी दिखती है.

दुल्हन ने दिखाए तेवर

इंस्टाग्राम पर शेयर हुए वीडियो में मरून कलर के लहंगे में सजी एक दुल्हन नजर आती है, जो शादी के स्टेज पर जाने के लिए एकदम तैयार है और बेकरार भी. इस दौरान दुल्हन के सामने जो भी आता है, उस पर दुल्हन चिढ़ जाती है. दुल्हन, किसी को बोलती सुनाई देती है, जाओ न, जाकर खाना लगाओ. फिर दुल्हन कहती है, बहन वहीं गाना फिर से बजाएगी क्या, आप लोग कर लो, मैं यहां बैठ जाती हूं. दुल्हन की इस चिढ़ को देख उसके साथ जा रहे लड़के समझ जाते हैं कि उसे परफेक्ट एंट्री चाहिए और फिर दुल्हन की एंट्री होती है.

जमकर बरस रहे लाइक्स

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. वीडियो पर डेढ़ लाख के करीब लाइक्स आ चुके हैं. आज कल दुल्हन कभी डांस करते हुए एंट्री लेती है तो कभी गिटार बजाते हुए आती है. ऐसे में लड़कियों के लिए शादी का ये मौका बड़ा ही अहम हो गया है.   

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: बिहार, बंगाल और महिला सुरक्षा पर क्या बोले BJP नेता Jagdambika Pal?