एंट्री में बजा गलत गाना तो DJ पर दुल्हन को आया गुस्सा, नखरे दिखाकर जाने से कर दिया इनकार, लोग बोले- एक और पापा की परी

सोशल मीडिया पर दुल्हन की एंट्री का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दुल्हन एंट्री के समय डीजे वाले से बेहद नाराज नजर आ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
ब्राइड का एंट्री वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

शादी किसी की भी जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण पड़ाव और सबसे खास मौका होता है. इसे एकदम परफेक्ट और यादगार बनाने के लिए दूल्हा-दुल्हन न जाने क्या-क्या तैयारी करते हैं. कपड़ों से लेकर गहने, सजावट और बैंड-बाजे तक की तैयारी बेहद खास तरीके से की जाती है. उसी तरह से शादी के स्टेज पर आजकल जब दुल्हन की एंट्री होती है, तो वक्त पर गाना प्ले करने की भी तैयारी पहले से होती है. सोशल मीडिया में इन दिनों शादी में दुल्हन की एंट्री वाला एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख आप भी अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.

इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि दुल्हन स्टेज पर एंट्री लेने को बिलकुल तैयार है. wedus.in पेज से इस वीडियो को शेयर किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक दुल्हन अपनी एंट्री पर गलत गाना बजने की वजह से बहुत गुस्से में है. जब ध्यान से सुनते हैं तो पता चलता है कि दुल्हन किसी दूसरे गाने के 1 मिनट 18 सेकंड से एंट्री लेना चाहती थी, पर गाने को बीच से चला दिया गया. इस वजह से वह बेहद नाराज हो गई और कहने लगी कि मैं नहीं जाउंगी. 

इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने इस पर कमेंट करने शुरू कर दिए हैं. एक ने लिखा है, 'लो आ गई एक और पापा की परी'. तो एक अन्य ने लिखा है, 'भाई 1 मिनट 18 सेकंड से चला दो'. वहीं एक और लिखते हैं, 'यह उसका खास दिन है. इस पल को ख़राब मत करो प्लीज'. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘डीजे वाले बाबू दुल्हन का गाना बजा दे'. 

Featured Video Of The Day
Society में आवारा कुत्तों को खाना खिलाने वालों पर Supreme Court का बड़ा आदेश | SC on Stray Dogs