शादी में फंसी दुल्हन की एंट्री, प्ले नहीं हुआ फेवरेट गाना तो आ गया गुस्सा, करने लगी कुछ ऐसा लोग बोले- लो आ गई पापा की परी !

दुल्हन स्टेज पर एंट्री लेने के लिए एकदम तैयार है. उसके हाथों में वरमाला भी है. इसके बाद भी दुल्हन खुश नहीं है. वह बेहद कन्फ्यूज दिख रही है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दुल्हन का वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

शादी किसी की भी जिन्दगी का सबसे महत्वपूर्ण पड़ाव और सबसे खास मौका होता है. इसे एकदम परफेक्ट और यादगार बनाने के लिए दूल्हा-दुल्हन न जाने क्या-क्या तैयारी करते हैं. कपड़ों से लेकर गहने, सजावट और बैण्ड-बाजे तक की तैयारी बेहद खास तरीके से की जाती है. उसी तरह से शादी के स्टेज पर आजकल जब दुल्हन की एंट्री होती है, तो वक्त गाना प्ले करने की भी तैयारी पहले से होती है, लेकिन सोशल मीडिया में इन दिनों शादी में दुल्हन की एंट्री वाला एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख आप भी अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.

इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि दुल्हन स्टेज पर एंट्री लेने के लिए एकदम तैयार है. उसके हाथों में वरमाला भी है. इसके बाद भी दुल्हन खुश नहीं है. वह बेहद कन्फ्यूज दिख रही है. इसकी वजह यह है कि एंट्री के वक्त कौन-सा गाना प्ले किया जाना है, यह तय ही नहीं हो पाया है. वहां मौजूद अलग-अलग लोग अलग-अलग गाना मोबाइल में प्ले करके चेक कर रहे हैं और दुल्हन को समझ ही नहीं आ रहा कि आखिर इनमें से कौन-से गाने को एंट्री के लिए बजाया जाए. शायद दुल्हन को अपना फेवरेट गाना नहीं मिल रहा है. ऐसे में दुल्हन के चेहरे पर फ्रसटेशन साफ देखी जा सकती है.  

Featured Video Of The Day
Top 10 National: अकेले BMC चुनाव लड़ सकती है शिवसेना UBT | Maharashtra Politics