दुल्हन ने एंट्री पर किया 'सजन मेरा सतरंगिया' गाने पर ऐसा डांस, यूजर्स हार बैठे दिल, कहा- हमें भी चाहिए ऐसी दुल्हनिया

शादी में अक्सर आपने दुल्हन को सकुचाते और शर्माते हुए ही देखा होगा, लेकिन आज जिस दुल्हन से हम आपको मिलवाने जा रहे हैं, उसका बिंदास अंदाज इन दिनों सोशल मीडिया की सुर्खियां बना हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
ब्राइड का डांस वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

शादी में अक्सर आपने दुल्हन को सकुचाते और शर्माते हुए ही देखा होगा, लेकिन आज जिस दुल्हन से हम आपको मिलवाने जा रहे हैं, उसका बिंदास अंदाज इन दिनों सोशल मीडिया की सुर्खियां बना हुआ है. इस दुल्हन को देखने वाले चाह कर भी अपनी नजरें हटा नहीं पाएंगे. दुल्हन की आंखों से छलकती हुई खुशी, चेहरे पर खिली हुई मुस्कान और धमाकेदार डांस आपका भी दिल छू लेगा. इंटरनेट पर वायरल हो रहे दुल्हन के इस वीडियो को देखकर यकीनन आप भी खुद को झूमने से रोक नहीं पाएंगे. 

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपके चेहरे पर एक बड़ी सी स्माइल आ जाएगी. ये वीडियो एक प्यारी सी दुल्हन का है, जो अपने पिया को देख मस्ती में झूम रही है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि बारात जैसे ही दरवाजे पर पहुंची दुल्हन खुद को रोक ना सकी और चेहरे पर मुस्कान लिए डांस करने लगी. ये दुल्हन कभी 'सजन मेरे सतरंगिया' गाने पर थिरकती नजर आई, तो कभी 'मेरे पिया घर आया' गाने पर डांस कर खुशी जाहिर करती दिखी.

Advertisement

वीडियो को वेडिंग वाइब्स नाम के इंस्टा अकाउंट से शेयर किया गया है और उसके कैप्शन में भी यही लिखा है, 'हैपीनेस ऑन हर फेस'. यकीनन खुशी से थिरक रही इस दुल्हन को देखकर किसी का भी उदास चेहरा मुस्कुराहट से भर जाएगा.  बाराती भी दुल्हन की ये ख़ुशी देखकर तालियां बजाते सुनाई दे रहे हैं. इस वीडियो में एक पल के लिए दूल्हे की झलक भी दिखाई दी, जिसमें वह दुल्हन के इस अंदाज पर फिदा नजर आया.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill: वफ्फ बिल के समर्थन में क्या बोले बीजेपी के Muslim कार्यकर्ता | NDTV India