दुल्हन ने सपना चौधरे के गाने पर किया ताबड़तोड़ डांस
नई दिल्ली:
डांस का तो हर एक को शौक होता है, लेकिन हर एक को डांस करने का खास मौका शादी पर ही मिल पाता है. वहीं हाल ही में सोशल मीडिया पर एक दुल्हन का डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दुल्हन जैसे ही सपना चौधरी के गाने पर डांस करना शुरू करती है तो साथ में दूल्हा भी जमकर डांस करना चालू कर देता है. सोशल मीडिया पर ये शादी का डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यकीनन इस वीडियो को देख आप भी अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.
सोशल मीडिया पर हाल ही में एक शादी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है की दुल्हन डांस करने के लिए डीजे पर जाती है वह सपना चौधरी के मोस्ट पॉपुलर गाने तेरी आंख्या का यो काजल पर डांस करती है. वहीं गाना सुनते ही दूल्हा भी डांस करना चालू कर देता है. इंटरनेट पर यह वीडियो धमाल मचा रहा है.
Featured Video Of The Day
India Bloc Protest: Akhilesh Yadav की मोर्चाबंदी को UP में BJP ने दे दिया नया एंगल