बॉबी देओल के गाने पर दुल्हन ने अपनी ही एंट्री पर किया ऐसा डांस देखने वाले गंवा बैठे होश, बोले- अरे रोको कोई इसे!

शादी हो या कोई फंक्शन कुछ लोग खुलकर नाचते हैं और कई बार ऐसा डांस करते हैं कि जिसे देखकर हर किसी की हंसी छूट जाती है. ऐसे में इस दुल्हन का अपनी ही एंट्री पर डांस देखने के बाद हमें यकीन है कि आप भी हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दुल्हन ने अपनी ही शादी में किया गजब का डांस
नई दिल्ली:

कोई भी शादी बिना नाच-गाने के पूरी नहीं होती है. जब तक दोस्त और रिश्तेदार शादी में रौनक ना लगाए तब तक मजा कहां आता है और ना ही शादी पूरी लगती है. शादी हो या कोई फंक्शन कुछ लोग खुलकर नाचते हैं और कई बार ऐसा डांस करते हैं कि जिसे देखकर हर किसी की हंसी छूट जाती है. रिश्तेदारों और दोस्तों के अलावा आजकल दुल्हन भी अपनी शादी में डांस करने लगी हैं. दुल्हन अपनी एंट्री पर ज्यादातर डांस करती हैं. लेकिन कई बार दुल्हन ही ऐसा डांस करती है कि हर कोई बस देखता ही रह जाता है.

दूल्हा-दुल्हन का डांस करना अब आम हो गया है. एंट्री के बाद जयमाला के टाइम भी लोग डांस करते हैं. वो समय गया जब लोग डांस करने में डरते थे अब तो हर कोई अपनी शादी को एंजॉय करता है. कुछ दुल्हन का डांस ऐसा होता है कि जिसे देखकर हर कोई चौंक जाता है और उनकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी हक्के-बक्के रह जाएंगे.
 

Advertisement


वायरल वीडियो में दुल्हन जयमाला क बाद कूद-कूद कर डांस कर रही है. वो बॉबी देओल और प्रीति जिंटा के गाने नैयो-नैयो पर डांस करती नजर आ रही है. उसे सारे रिश्तेदार घेरकर खड़े हैं. वो ऐसे डांस कर रही है कि उसे कैप्चर करना भी मुश्किल हो रहा है. पर ये डांस देखकर आपकी हंसी जरुर छूट जाएगी.

लोगों ने किए कमेंट

Advertisement

इस वीडियो पर लोग कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा-जब लड़का और लहंगा पसंद का मिल जाए तब खुशी इस प्रकार से झलकती है. वहीं दूसरे ने लिखा- मेरे घरवाले जबरदस्ती शादी करवाएंगे तो मैं भी ऐसे नाच दूंगी. एक ने लिखा, लग रहा है नागामणि लेकर ही मानेगी.

Advertisement

Advertisement

Featured Video Of The Day
Pitampur Protest: पीथमपुर में जहरीला कचरा जलाने के विरोध में दो लोगों ने की आत्मदाह की कोशिश