नए जमाने की दुल्हन ने कराई दूल्हे की विदाई, परिवार से बिछड़ते हुए फूट-फूट कर रोया दूल्हा- देखें फनी वीडियो

शादियों में अकसर आपने दुल्हन की विदाई होते देखी होगी लेकिन इस फनी वीडियो में दूल्हे की विदाई हो रही है और वह फूट-फूटकर रो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
दुल्हन नहीं बल्कि दूल्हे की हुई विदाई
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया पर अक्सर कोई न कोई वीडियो वायरल होती रहती है. वहीं शादियों से जुड़ी अक्सर लोगों को पसंद आती है. इसी बीच एक शादी में विदाई का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दुल्हन नहीं बल्कि दुल्हा विदा होते दिख रहा है. इस वायरल वीडियो पर लोग कमेंट करते हुए कह रहे हैं कि नया जमाना कुछ ऐसा ही है. वहीं एक यूजर ने लिखा, घर जमाई बनने जा रहा है ये बंदा. ऐसे ही कई मजेदार कमेंट्स लोग वीडियो पर कर रहे हैं.

दुल्हे की विदाई से लोगों की छूटी हंसी

वायरल वीडियो की बात करें तो एक दुल्हन शादी के बाद अपने पति को विदा करते हुए ले जा रही है. दूल्हे और उसके दोस्त रोते हुए दिख रहे हैं. इस वीडियो के बैकग्राउंड में बाबुल तुमने जो सिखाया गाना बज रहा है. वहीं इस वीडिय़ो के कैप्शन में लिखा है साजन घर ये चली.

Advertisement

वीडियो पर लोग कर रहे हैं फनी कमेंट

इस वीडियो को हजारों लोग देख चुके हैं और कमेंट में लोग फनी रिएक्शन रिएक्शन देख रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट में लिखा, कितना दर्द है इस वीडियो में, आंसू आ गए. तो दूसरे यूजर ने लिखा, ‘शादी जेसे पवित्र बंधन का भी मजाक बना रखा है. हे प्रभू अब तो अवतार ले ही लो इसके साथ फनी इमोजी शेयर की गई है. वहीं एक कमेंट में लिखा था, अब यही देखना बाकी रह गया है. बता दें, सोशल मीडिया पर इन दिनों दूल्हा-दुल्हन पर बने फनी वीडियो ट्रैंड में है और ये तेजी से वायरल हो रहे हैं. वहीं लोगों को भी ये फनी वीडियोज काफी पसंद आ रही हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Telugu Superstar का सड़क से सदन तक विरोध