शादी के वीडियो तो आपने बहुत देखे होंगे. जहां दूल्हा दुल्हन रोमांटिक डांस करते दिखाई देते हैं तो कभी दोनों के बीच मीठी नोकझोक हो रही होती है, लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देख फैन्स भी हैरान रह गए हैं. वहीं कुछ लोगों को दूल्हा दुल्हन का ये डांस बेहद पसंद आ रहा है. फिलहाल तो इस वीडियो पर यूजर्स के खास रिएक्शन देखे जा सकते हैं. लोग इस वीडियो पर कमेंट करते थक नहीं रहे हैं.
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक शादी का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बाराती दूल्हा और दूल्हन के वरमाला का इंतजार कर रहे होते हैं, लेकिन दूल्हन के स्टेज पर जाते ही दोनों मिलकर गोविंदा के गाने तुमसा कोई प्यारा पर डांस करने लगते हैं. दोनों के इस अंदाज में देख बाराती हैरान ही रह जाते हैं. वहीं आसपास खड़े लोग भी दूल्हा दुल्हन को देखते रह जाते हैं.
इस वीडियो को देख यूजर्स के खास रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा वाह क्या अंदाज है और क्या डांस में केमिस्ट्री है लगता है पहले से ही तैयार किया है. तो वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए कहा शादी के बाद बहुत पटने वाली है.
VIDEO: अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा और नेहा शर्मा हुईं स्पॉट