दूल्हा-दुल्हन का यह वीडियो देख रह जाएंगे दंग, शादी के दिन स्टेज पर पुशअप करते आए नजर

शादी के दिन को खास बनाने के लिए दूल्हा-दुल्हन कुछ भी कर गुजरने को तैयार हैं. फिर फिल्मी टच की वजह से भी शादियां समय के साथ कुछ अनोखी बनती जा रही हैं. यह वीडियो इसी की मिसाल है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
देखें दूल्हा-दुल्हन का अनोखा वीडियो
नई दिल्ली:

शादी के दिन को खास बनाने के लिए दूल्हा-दुल्हन कुछ भी कर गुजरने को तैयार हैं. फिर फिल्मी टच की वजह से भी शादियां समय के साथ कुछ अनोखी बनती जा रही हैं. फिर चाहे शादी की विभिन्न रस्मों के दौरान डांस करना हो या फिर रस्मों को खास बनाने के अनोखे तरीके. यही नहीं, कई दूल्हा-दुल्हन तो अपनी जिंदगी से जुड़े खास शौकों को भी शादी के मौके पर सबके सामने पेश आने से पीछे नहीं रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर है जिसमें फिटनेस के दीवाने दूल्हा-दुल्हन शादी के दिन मंच पर ही पुशअप करते नजर आ रहे हैं.

इस तरह यह वीडियो बहुत ही मजेदार बन पड़ा है. वैसे भी इन दिनों शादी के मौके को खास बनाने के लिए इवेंट कंपनियां नए-नए तरीके अपनाती हैं. लेकिन दूल्हा-दुल्हन का यह अंदाज अपने आप में कुछ अलग है. मजेदार यह है कि लड़की जहां दुल्हन की हैवी ड्रेस में पुशअप्स कर रही है तो वहीं दूल्हा भी पगड़ी और शेरवानी पहने हुए अपनी फिटनेस की झलक देता नजर आ रहा है. वैसे भी समय-समय पर शादियों के इस तरह के अनोखे वीडियो आते ही रहते हैं. देखा जाए तो फिल्मों का असर आम जिंदगी पर बहुत पड़ता है. कई लोग तो सिनेमा को ही हर वक्त जीते हैं. ऐसे में शादियों से इस तरह के वीडियो सामने आना, आम होता जा रहा है. फिर इवेंट कंपनियां भी अपने क्लाइंट्स की डिमांड और टेस्ट का खास ख्याल रखती हैं. 

VIDEO: अक्षय कुमार का दिखा स्टाइलिश लुक, फोटोग्राफरों के सामने खास अंदाज में दिए पोज

Featured Video Of The Day
Viral Video: मातम में बदली Pola Festival की खुशियां, बेकाबू बैल ने 15 लोगों को कुचला! Sambhaji Nagar