सिंह इज किंग के तेरी ओर गाने पर हुई ब्राइडल एंट्री, वीडियो देख लोगों ने दुल्हन को बता दिया करिश्मा कपूर की हमशक्ल

सोशल मीडिया पर एक ब्राइडल एंट्री का वीडियो सामने आया है, जिसमें दुल्हन को अक्षय कुमार और कटरीना कैफ के 16 साल पुराने रोमांटिक गाने तेरी ओर पर डांस करते देखा जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ब्राइडल एंट्री पर दुल्हन ने किया सिंह इज किंग के तेरी ओर गाने पर डांस
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के गाने शादी से लेकर पार्टियों में अक्सर इस्तेमाल होते हैं. वहीं रोमांटिक गानों की तो बात ही कुछ और है, जिस पर लोग अक्सर वीडियो शेयर करते नजर आते हैं. इसी बीच एक क्लिप पैपराजी पेज पर शेयर किया गया है, जिसमें ब्राइडल एंट्री पर अक्षय कुमार और कटरीना कैफ के सिंह इज किंग के रोमांटिक गाने तेरी ओर पर दुल्हन डांस करती हुई दिख रही है. इसे देखकर लोगों को करिश्मा कपूर की याद आ गई है और वह ब्राइड को उनकी हमशक्ल कहते हुए नजर आ रहे हैं. 

उसने दिल की धड़कनें बढ़ा दीं. हम सभी ने महसूस किया कि, अरहाना की सबसे इमोशनल लेकिन सुंदर ब्राइडल एंट्री. ऋषभ का वह लुक बिल्कुल शुद्ध प्रेम है. बस अपने फ़ीड को प्यार से आशीर्वाद दें. क्लिप में दुल्हनिया को रेड कलर के खूबसूरत शादी के जोड़े में देखा जा सकता है, जो कि देखने लायक है. इस वीडियो पर लोगों ने जहां हार्ट इमोजी की भरमार लगा दी है तो वहीं मजेदार रिएक्शन भी देखने को मिला है. 

Advertisement

एक यूजर ने लिखा, नो शोइंग ऑफ पर शुद्ध. दूसरे यूजर ने लिखा, हां यह इमोशनल और क्यूट एंट्री है. तीसरे यूजर ने लिखा, लड़की करिश्मा कपूर की तरह लग रही है. चौथे यूजर ने लिखा, क्यों हर दुल्हन कियारा आडवाणी को कॉपी कर रही है. पांचवे यूजर ने लिखा, ये सब कियारा आडवाणी का ट्रैंड है. 

Advertisement

गौरतलब है कि सिंह इज किंग साल 2008 में आई थी, जिसमें अक्षय कुमार, कटरीना कैफ, सोनू सूद, नेहा धूपिया और ओम पुरी जैसे एक्टर्स नजर आए थे. इस फिल्म ने 30 करोड़ के गाने पर 136 करोड़ की कमाई हासिल की थी. वहीं फिल्म के रोमांटिक से लेकर पार्टी सॉन्ग काफी पॉपुलर हुए थे. इन्हीं में से एक तेरी ओर गाने ने फैंस के दिलों में खास जगह बनाई थी. 

Advertisement

Pushpa 2: अरे भाई Pushpa Pushpa Song के नाम पर यह क्या कर डाला?| Allu Arjun

Advertisement
Featured Video Of The Day
WAQF Amendment Bill 2025: वक्फ कानून की धारा 40 में ऐसा क्या था जिस पर Parliament में जमकर हुई बहस?