Bramayugam Box Office Collection Day 7: बजट की कमाई ले गई साउथ की भ्रमयुगम, सात दिनों में हॉरर मूवी का ताबड़तोड़ कलेक्शन देखा आपने

Bramayugam Box Office Collection Day 7: बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों साउथ की हॉरर मूवी भ्रमयुगम पर कब्जा होता हुआ दिख रहा है, जिसका कलेक्शन बजट भी पार हो चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Bramayugam Box Office Collection Day 7 भ्रमयुगम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 7
नई दिल्ली:

Bramayugam Box Office Collection Day 7: बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों साउथ की फिल्मों का कब्जा होता हुआ नजर आ रहा है, जो बजट से ज्यादा की कमाई हासिल करती हुई नजर आ रही है. इनमें साल 2024 की जनवरी में रिलीज हुई गुंटूर कारम, हनु मान जैसी फिल्मों का नाम शामिल है. हालांकि बॉलीवुड फिल्में भी पीछे नहीं रही हैं. तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया ने भी वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस हासिल कर लिया है. लेकिन साउथ की हालिया रिलीज हुई हॉरर मूवी ने केवल सात दिनों में बजट से ज्यादा कमाई अपने नाम कर ली है, जिसके चलते ममूटी फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. 

बॉक्स ऑफिस ट्रेकर सकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, सातवें दिन फिल्म ने 1.20 करोड़ की कमाई हासिल की है, जिसके बाद भारत में कलेक्शन 16.95 करोड़ तक जा पहुंचा है. जबकि वर्ल्डवाइड फिल्म ने डबल से भी ज्यादा 37 करोड़ की कमाई हासिल की है. वहीं बजट की बात करें तो यह 27 करोड़ के आसपास का बताया जा रहा है, जिससे फिल्म ने कई ज्यादा हासिल कर ली है. 

छह दिनों में कलेक्शन देखें तो पहले दिन भ्रमयुगम ने 3.1 करोड़ की कमाई हासिल की थी, जिसके बाद दूसरे दिन आंकड़ा 2.45 करोड़ तक जा पहुंचा. तीसरे दिन कमाई 3.35 करोड़ , चौथे दिन 3.85 करोड़, पांचवे दिन 1.65 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल की, जिसके बाद छठे दिन आंकड़ा 1.35 रहा. फिल्म की बात करें तो 15 फरवरी को रिलीज हुई ममूटी की भ्रमयुगम हॉरर थ्रिलर है, जिसे राहुल सदाशिवन ने डायरेक्ट और लिखा है. जबकि फिल्म में अर्जुन अशोकन, सिद्धार्थ भारतन, अमालदा लिज और अन्य अहम किरदार में नजर आ रहे हैं.

बता दें, 15 फरवरी के बाद 16 फरवरी को छह फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई हैं. जबकिी चर्चा बॉलीवुड मूवी तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया की सुनने को मिल रही है, जिसने 100 करोड़ पार की वर्ल्डवाइ़ड कमाई हासिल कर ली है. 


 

Featured Video Of The Day
Patna Breaking News: पटना में हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर उतरे | Atal Path jam