Bramayugam Box Office Collection Day 4: साउथ की हॉरर मूवी भ्रमयुगम का बॉक्स ऑफिस पर राज, 1st वीकेंड पर हासिल की रिकॉर्ड तोड़ कमाई

Bramayugam Box Office Collection Day 4: ममूटी की हॉरर मूवी भ्रमयुगम केवल 4 दिनों में ही बजट के करीब पहुंच गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Bramayugam Box Office Collection Day 4 भ्रमयुगम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 4
नई दिल्ली:

Bramayugam Box Office Collection Day 4: हॉरर मूवी के जरिए फैंस के दिलों में जगह बनाना बेहद मुश्किल काम है.  वहीं बात जब इंडियन डरावनी फिल्म की आती है तो यह थोड़ा नामुमकिन सा लगता है. लेकिन साउथ की हॉरर मूवी ने तो फैंस का दिल ही जीत लिया है. बॉक्स ऑफिस पर जहां फिल्म ने शानदार ओपनिंग की है तो वहीं कलेक्शन की रफ्तार बजट पार करने के करीब पहुंच गई है. वहीं पहले ही वीकेंड पर फिल्म की कमाई के तो क्या ही कहने. जी हां ममूटी की लेटेस्ट मूवी भ्रमयुगम बॉक्स ऑफिस पर अपने झंडे गाड़ चुकी है और पहले ही वीकेंड में कमाल दिखाती हुई दिख रही है. 

बॉक्स ऑफिस ट्रेकर सकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, भ्रमयुगम ने चौथे दिन 3.90 करोड़ की कमाई के साथ वीकेंड क्लोज किया है. इसके चलते ममूटी की फिल्म का कलेक्शन 12.80 करोड़ तक पहुंच गया है. जबकि वर्ल्डवाइड फिल्म की कमाई डबल होकर 22 करोड़ तक पहुंच गई है. बजट की बात करें तो यह 25 से 27 करोड़ के बजट में बनी है, जो आने वाले दो दिनों में हासिल कर सकती है.

कलेक्शन की बात करें तो खूंखार और डरावने पोस्टर के बाद ट्रेलर ने लोगों का फिल्म देखने के लिए ध्यान खींचा था. इसके चलते पहले दिन 3.1 करोड़ की कमाई ममूटी की फिल्म को हासिल हुई. वहीं दूसरे दिन यह आंकड़ा 20 पर्सेंट की गिरावट के साथ 2.45 करोड़ तक ही पहुंच पाया. जबकि तीसरे दिन 3.35 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल की थी. 

Advertisement

बता दें, 15 फरवरी को रिलीज हुई ममूटी की भ्रमयुगम को  राहुल सदाशिवन ने डायरेक्ट और लिखा है. जबकि फिल्म में अर्जुन अशोकन, सिद्धार्थ भारतन, अमालदा लिज और अन्य अहम किरदार में नजर आ रहे हैं..   

Advertisement
Featured Video Of The Day
Oarfish: Mexico में आने वाली है तबाही! समुद्र से निकली मछली लाई क्या संदेश? | NDTV India