Brahmastra: 'ब्रह्मास्त्र' में बाहुबली के डायरेक्टर को मिली 'भारतीय संस्कृति' की झलक, बोले- अस्त्रों की शानदार दुनिया

Brahmastra: रणबीर कपूर की शमशेरा के बाद अब 'ब्रह्मास्त्र' सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म के प्रचार के लिए साउथ के दिग्गज डायरेक्टर एसएस राजामौली भी उतर गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
रणबीर कपूर की 'ब्रह्मास्त्र' को लेकर एसएस राजामौली ने कही यह बात
नई दिल्ली:

रणबीर कपूर की शमशेरा के बाद अब 'ब्रह्मास्त्र' सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म के प्रचार के लिए साउथ के दिग्गज डायरेक्टर एसएस राजामौली भी उतर गए हैं. 'आरआरआर' और 'बाहुबली' फेम एसएस राजामौली ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अयान मुखर्जी की आने वाली मैग्नम ऑपस के बारे में उन्हें जो बात सबसे ज्यादा पसंद आई वह यह है कि यह 'अस्त्रों' की कहानी कहने का एक व्यावसायिक तरीका है. उन्होंने कहा कि 'ब्रह्मास्त्र' भारतीय संस्कृति को दुनिया के सामने ले जाएगी.

एसएस राजामौली ने कहा, 'अयान ने एक ऐसी दुनिया बनाने का सपना देखा था जिसे हमने पहले कभी नहीं देखा था-अस्त्रों की शानदार दुनिया जो हमने अपने इतिहास, अपने पुराणों से सीखी है. बच्चों के रूप में, हमने इन अस्त्रों के बारे में सुना, लेकिन उनकी भव्यता कभी नहीं देखी. अयान ने यही सपना देखा है. 2014 से यह एक लंबा सफर रहा है. उसे करण जौहर, रणबीर, आलिया, नागार्जुन और अमित सर का पूरा समर्थन मिला है. मुझे इस शानदार यात्रा का हिस्सा बनाने के लिए आप सभी का धन्यवाद.'

यह बताते हुए कि उन्हें 'ब्रह्मास्त्र' इतनी पसंद क्यों आई, राजामौली ने कहा, 'अयान ने जो दुनिया बनाई है, उसे बनाना आसान नहीं है. अयान ने एक ऐसी शक्ति बनाई है जिसकी अब भी कुछ सीमाएं हैं. उसने एक बड़ा खलनायक बनाने की गुंजाइश प्रदान की और एक गुंजाइश भी बनाई. बुराई पर जीत के लिए अच्छाई के संघर्ष के लिए. यह एक परी कथा की तरह नहीं है. यह अस्त्रों की कहानी कहने के एक व्यावसायिक तरीके की तरह है. यही मुझे 'ब्रह्मास्त्र' के बारे में पसंद है. अयान ने यह सुनिश्चित किया कि 'वानर अस्त्र', 'अग्नि अस्त्र', 'जलास्त्र' और 'ब्रह्मास्त्र' सहित सभी अस्त्रों में प्रेम सबसे मजबूत है. संवादों में इस तथ्य को बताते हुए, उन्होंने सुनिश्चित किया कि उनकी बात सामने आए. वह प्यार हर चीज पर जीत हासिल करेगा.' 

Advertisement

VIDEO: ऋतिक रोशन जुहू में PVR के बाहर नजर आए

Featured Video Of The Day
Breaking News: Supreme Court का बड़ा फैसला, सभी निजी संपत्ति समुदाय के भौतिक संसाधन नहीं | Article 39 B