ब्रह्मास्त्र के दर्शकों के लिए बंपर ऑफर, इतने दिनों तक सिर्फ 100 रुपये में देख सकेंगे मूवी

ब्रह्मास्त्र के निर्माताओं ने दर्शकों के लिए नवरात्रि स्पेशल ऑफर का ऐलान किया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
ब्रह्मास्त्र के दर्शकों के लिए बंपर ऑफर
नई दिल्ली:

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा कर रख दिया है. रिलीज के बाद से अब तक फिल्म का जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोलता दिख रहा है और दुनियाभर में इसने 400 करोड़ के कलेक्शन को भी पार कर लिया है. ब्रह्मास्त्र के प्रति दर्शकों के इस जुनून को देखते हुए ब्रह्मास्त्र के निर्माताओं ने फिल्म को देखने के लिए एक स्पेशल नवरात्रि स्पेशल ऑफर का ऐलान कर दिया है. इसके मुताबिक 26 सितंबर से लेकर 29 सितंबर तक नवरात्रि के अवसर पर दर्शक सिर्फ 100 रुपये का टिकट लेकर ब्रह्मास्त्र देख पाएंगे.

दर्शकों के बीच ब्रह्मास्त्र के टिकट की मांग देखने लायक है. राष्ट्रीय सिनेमा दिवस के अवसर पर दिखाए जाने वाले शोज के लिए ब्रह्मास्त्र के टिकट की एडवांस में बिक्री के दौरान भी रिकॉर्ड बनता हुआ नजर आया. इसे देखते हुए फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी ने सोशल मीडिया पर बड़ी घोषणा कर दी. उन्होंने लिखा कि नवरात्रि ब्रह्मास्त्र स्पेशल. एक संदेश के साथ उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसके होम पेज पर नवरात्रि के दौरान 26 से 29 सितंबर तक ब्रह्मास्त्र की 100 रुपये में टिकट की बिक्री की जानकारी दी गई है.

Advertisement

गौरतलब है कि स्टार स्टूडियोज और धर्मा प्रोडक्शन ने ब्रह्मास्त्र को प्रोड्यूस किया है और यह फिल्म 5 भाषाओं हिंदी, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और तमिल में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फिल्म में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और एक्ट्रेस मौनी रॉय भी नजर आ रही हैं. साथ में फिल्म में नागार्जुन अक्कीनेनी और शाहरुख खान भी दिखे हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Jalgaon Train Accident : किसने उड़ाई आग की अफवाह | Pushpak Express News | News Headquarter