Brahmastra Movie Review: बॉलीवुड डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, नागार्जुन, अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय जैसे कलाकारों को लेकर एक अलग ही दुनिया रची. सुपरहीरो की यह दुनिया रचना आसान नहीं था. इसमें ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया गया. अंत में सस्पेंस भी छोड़ दिया गया ताकि फिल्म की दूसरी और तीसरी किस्त को लाया जा सके. लेकिन बॉलीवुड तो ठहरा बॉलीवुड. इस तरह की सुपरहीरो की कहानी में भी वह रोमांस की लंबी पींगें और गानों की कतार लगाने से बाज नहीं आया. बस यहीं, दर्शकों को कहानी के साथ चलने के बजाय कहानी के बारे में सोचने का मौका मिल जाता है. वह सोचने लगता है कि फिल्म में हो क्या हो रहा है? सुपरहीरो की फिल्म बनाते समय हमारे सामने हॉलीवुड की शानदार मिसाल हैं, हम हर बार की तरह प्रेरणा तो उससे लेते हैं. लेकिन जहां जरूरत होती है, वहां चूक जाते हैं.
'ब्रह्मास्त्र' की कहानी रणबीर कपूर की है. जिसके पास कुछ ताकतें हैं. वह आलिया भट्ट से प्यार करता है. फिल्म में गुरु अमिताभ बच्चन भी हैं और दुश्मन मौनी रॉय भी है. फिल्म की कहानी अंधेरे और रोशनी के बीच की है और उस ब्रह्मास्त्र के लिए जिसे तीन हिस्सों में बांट दिया गया है और अब उसे हासिल करना कुछ अंधेरी ताकतों का ध्येय है. कुल मिलाकर अयान मुखर्जी ने अपना एक अस्त्रवर्स तैयार किया और उसकी अपनी तरीके से कल्पना भी की. लेकिन उसको परदे पर उतारने में गच्चा खा गए. फिल्म की शुरूआत दिलचस्प तरीके से होती है, लेकिन जरा से आगे बढ़ते ही कई मोर्चों पर दौड़ने लगती है. इस पर प्रेम का रंग हावी होता है और बॉलीवुड का अंदाज पूरी फिल्म को ग्रस लेता है. फिल्म बहुत लंबी लगती है. वीएफएक्स हावी रहते हैं. वीएफएक्स इतने ज्यादा हैं कि एक समय पर आंखों को चुभने लगते हैं.
'ब्रह्मास्त्र' में एक्टिंग की बात करें तो सबकुछ बहुत ही सामान्य है. कुछ भी सुपर जैसा नहीं है. रणबीर कपूर फिल्म के पहले हाफ में कुछ कुछ 'यह जवानी है दीवानी' वाला एहसास देते हैं. आगे चलकर उन्होंने अच्छी कोशिश की है. आलिया भट्ट ने भी ठीक-ठाक एक्टिंग की है. फिल्म में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और नागार्जुन आते हैं. सबने ही ठीक काम किया है. मौनी रॉय ने कुछ हटकर किया है और बढ़िया भी है. फिल्म एक और मोर्चे पर मात खाती है, वो इसके डायलॉग हैं. वह बिल्कुल भी असरदार नहीं हैं.
रेटिंग: 2/5 स्टार
डायरेक्टर: अयान मुखर्जी
कलाकार: रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय