ब्रह्मास्त्र है बॉलीवुड की अब तक की सबसे मंहगी फिल्म, जानें क्या है बजट और कैसी रही एडवांस बुकिंग

बॉलीवुड ने इस बार बड़ा दांव खेला है. अब तक की सबसे महंगी फिल्म ब्रह्मास्त्र नौ सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. यह बॉलीवुड की अब तक की सबसे महंगी फिल्म है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
जानें ब्रह्मास्त्र का बजट और कितनी रही एडवांस बुकिंग
नई दिल्ली:

बॉलीवुड ने इस बार बड़ा दांव खेला है. अब तक की सबसे महंगी फिल्म Brahmastra नौ सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है जबकि इसमें आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, मौनी रॉय और अमिताभ बच्चन जैसे सितारे भी हैं. इस तरह फिल्म को लकेर जबरदस्त हाइप है. लेकिन इस बीच Brahmastra के बॉयकॉट को लेकर भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड चल रहा है. लेकिन इस सबके बीच फिल्म को सिनेमाघरों में मजबूत ओपनिंग मिलने की उम्मीद जताई जा रही है क्योंकि फिल्म में कुछ इस तरह की दुनिया दिखाई गई है जो पहले नहीं देखी गई है. 

Brahmastra Budget की बात करें तो फिल्म की लागत 410 करोड़ रुपये बताई जा रही है. जिसमें से डेढ़ सौ करोड़ रुपये फिल्म के वीएफएक्स पर ही लगे हैं. इस तरह ब्रह्मास्त्र बॉलीवुड की अब तक की सबसे महंगी फिल्म बन गई है. इस तरह ब्रह्मास्त्र साउथ की महंगी फिल्मों की फेहरिस्त में शामिल हो गई है क्योंकि इससे महंगी फिल्मों में आरआरआर और 2.0 ही शामिल हैं, जिनके बजट 500 करोड़ रुपये था. इस तरह बजट के मामले में Alia Bhatt और Ranbir Kapoor की फिल्म जरूर रिकॉर्ड बनाती नजर आ रही है.

Brahmastra Advance Booking की बात करें तो कहा जा रहा है कि फिल्म के अभी तक डेढ़ लाख टिकट बिक चुके हैं. इस तरह फिल्म को लेकर माना जा रहा है कि वह पहले वीकेंड पर जोरदार कमाई कर सकती है. हालांकि ट्रेड एक्सपर्ट मान रहे हैं कि फिल्म को लेकर वर्ड ऑफ माउथ भी काफी मायने रखेगा क्योंकि दर्शकों को पसंद आने के बाद ही फिल्म की किस्मत के बारे में पता चल सकेगा. 

Advertisement

VIDEO: मुंबई एयरपोर्ट पर सुबह- सुबह दिखीं एक्ट्रेस काजोल

Featured Video Of The Day
Zaheer Khan ने Viral Bowling Girl Sushila Meena के Video पर रियेक्ट करते हुए जमकर तारीफ की