Brahmastra Box Office Collection Day 5: पांचवें दिन भी बजा आलिया-रणबीर की 'ब्रह्मास्त्र' का डंका, कमाए इतने करोड़

रिलीज के पांचवें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर ब्रह्मास्त्र के कलेक्शन ने निर्माताओं को निराश नहीं किया.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
Brahmastra Box Office Collection Day 5
नई दिल्ली:

अयान मुखर्जी के निर्देशन ने बनी फिल्म ब्रह्मास्त्र बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन के मामले में नए-नए रिकॉर्ड बनाती जा रही है. फिल्म ने रिलीज के पांचवें दिन भी इतना कलेक्शन किया कि इसने अपने निर्माताओं को निराश नहीं होने दिया. ब्रह्मास्त्र की पांचवें दिन का कलेक्शन लगभग 13 करोड़ का रहा. यह बात जरूर है कि सोमवार के मुकाबले मंगलवार को ब्रह्मास्त्र के कलेक्शन में थोड़ी कमी देखने के लिए मिली, मगर इसके बावजूद इसके कलेक्शन को देखकर यह कहा जा सकता है कि फिल्म के प्रति दर्शकों का जुनून जरा भी कम नहीं हुआ है.

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, दिग्गज अभिनेता नागार्जुन और मौनी रॉय जैसी खूबसूरत और प्रतिभाशाली एक्ट्रेस के अभिनय से सजी फिल्म ब्रह्मास्त्र के चौथे दिन का कलेक्शन लगभग 16 करोड़ का रहा था. बीते 9 सितंबर को हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में भी रिलीज हुई फिल्म लगातार बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है. फिल्म में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के भी स्पेशल अपीयरेंस हैं.

बॉक्स ऑफिस पर ब्रह्मास्त्र के जबरदस्त कलेक्शन की वजह से पिछले काफी समय से सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा हैशटैग बॉयकॉट बॉलीवुड भी अब ठंडा पड़ता हुआ दिख रहा है. बॉलीवुड विरोधियों को भी ब्रह्मास्त्र ने जबरदस्त अंदाज में जवाब दिया है. सोमवार की कमाई के मामले में भी ब्रह्मास्त्र के प्रदर्शन के आगे विवेक अग्निहोत्री की फिल्म कश्मीर फाइल्स पीछे रह गई है.

Advertisement

VIDEO: आलिया भट्ट मुंबई में हुईं स्‍पॉट, मुस्‍कुराते हुए पैपराजी को दिए पोज

Advertisement

Featured Video Of The Day
Trump Tariff Announcement: China पर 34% तो India पर 26%... Experts से समझिए पूरा निचोड़